10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बुरहानपुर में फैक्ट्री में भीषण हादसा, ब्लास्ट के साथ निकल रहे आग के गोले, मचा हड़कंप

Burhanpur Fire- एमपी के बुरहानपुर की बीटी कॉटन फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। यहां दो घंटे से आग धधक रही है लेकिन अभी तक इस काबू नहीं पाया जा सका है।

less than 1 minute read
Google source verification
Fireballs coming out with blast in factory in Burhanpur

burhanpur fire- image- patrika

Burhanpur Fire- एमपी के बुरहानपुर की बीटी कॉटन फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। यहां दो घंटे से आग धधक रही है लेकिन अभी तक इस काबू नहीं पाया जा सका है। फैक्ट्री में ब्लास्ट होने के साथ आग के गोले निकल रहे हैं जिससे आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है। आग पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने जिले सहित आसपास के इलाकों से दमकलें बुलाई हैं। आग का धुआं 5 किमी दूरी से दिखाई दे रहा है।

सभी पंचायतों को अपने पानी के टैंकर भेजने के लिए कहा गया है। कॉटन मिल में आग लगने से करोड़ों के नुकसान की आशंका है। यह फैक्ट्री इंदौर इच्छापुर नेशनल हाइवे के समीप उद्योगनगर क्षेत्र में स्थित है। फैक्ट्री के आसपास लोगों की भीड़ लगने से हाइवे पर ट्रैफिक जाम हो गया है। मौके पर प्रशासन के आला अफसर पहुंचे हैं। आग इतनी भीषण है कि 5 किमी दूरी से धुआं दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें :एमपी के प्रमुख विभाग में बड़ा फेरबदल, ढाई दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ अफसरों को हटाया

भीषण आगजनी में फैक्ट्री पूरी जल गई है, हादसे में बड़ा नुकसान होने की आशंका है। फिलहाल वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर ही हैं। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।

आग को बुझाने के लिए कई फायर ब्रिगेड बुलाई

एसडीएम पल्लवी पुराणिक ने बताया कि आग को बुझाने के लिए कई फायर ब्रिगेड बुलाई गई हैं। हादसे में अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। इधर आग का कारण भी अब तक सामने नहीं आया है। अधिकारियों ने आग पर जल्द ही काबू पा लेने का दावा किया है।