
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में भी थोड़ा तो हैदराबाद तथा लखनऊ की तरह नवाबी ठेठ लोगों में देखने को मिल जाता है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस नवाबी रंग को लहजे, खान- पान तथा रहन- सहन से दूर अड़ी बाजी और गुंड़ा गर्दी की ओर ले जाते हैं। राजधानी भोपाल में भी एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें एक युवक के द्वारा चाय दुकान पर चाय- सिगरेट देने ले मना करने पर असला निकाल कर ओपन फायर करने की घटना 30 मार्च को सामने आई थी। मामला था, कोहेफिजा स्थित पंचवटी इलाके का जहां एक युवक के द्वारा चाय दुकान में चाय और सिगरेट देने से मना किया गया तो उसके द्वारा अपना असला बाहर निकाल कर ओपन फायर कर दिया था और इस घटना के बाद घटना स्थल से फरार हो गया था। जिसमें चली गोली से एक युवक घायल हो गया था, उसे पैर में गोली लग गई थी।
पुलिस ने घोषित किया ईनाम...
इस घटना के तुरंत बाद ही आरोपी युवक घटना स्थल से अपनी गाड़ी ले कर फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस के द्वारा घायल युवक को इलाज मुहौया कराया गया। घटना के इतने दिन गुजरने के बाद भी पुलिस आरोपी का पता नहीं लगा पाई है। जिस पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी युवक यासीन मजिस्ट्रेट के उपर 5 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। वहीं युवक फरारी चल रहा है पुलिस को युवक की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
पुरानी खबर से पूरी घटना
राजधानी में पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी अपराध कम होते नजर नहीं आ रहा। मामला कोहेफिजा थाना क्षेत्र के पंचवटी कालोनी का है। जहां शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे चाय की दुकान पर लग्जरी कार से आए एक युवक ने चाय मिलने में देर होने से अपनी पिस्टल निकाल कर एक के बाद एक लगातार 4 फायर कर दिए। इस दौरान एक गोली चाय बना रहे युवक मुकेश शर्मा के पैर में जा धंसी। जिसके बाद आसपास के दुकानदारों ने चाय के दुकानदार को अस्पताल में भर्ती किया।
जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार गोली लगने वाला युवक मुकेश शर्मा पेशे से कंडक्टर का काम करता है। साथ ही पंचवटी कॉलोनी लालघाटी में सुबह-सुबह अपनी चाय की दुकान चलाता है। गोली की आवाज सुनते ही घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ देखते ही गोली चलाने वाला युवक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि थोड़ी देर बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों से पुछताछ शुरू की है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आरोपी की गिरफ्तारी हो सकेगी।
Published on:
06 Apr 2018 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
