2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचार संहिता लागू, ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग शुरू

आचार संहिता लागू, ईवीएम की फस्र्ट लेबल चेकिंग शुरू, हुजूर और उत्तर विस की अटकीं 662 ईवीएम पर 13 मार्च तक फैसला

2 min read
Google source verification
Voting will increase the percentage of EVM VVPET machines promotions

Voting will increase the percentage of EVM VVPET machines promotions

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता की घोषणा होते ही पुरानी जेल स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम और वीवीपेट की एफएलसी (फस्र्ट लेबल चेकिंग )शुरू हो गई है। बैरसिया, गोविंदपुरा, मध्य, नरेला, दक्षिण पश्चिम विस की मशीनों की एफएलसी लगभग पूरी हो चुकी है। कोर्ट से आदेश मिलने के बाद शनिवार को मध्य विधानसभा की 253 ईवीएम की एफएलसी शुरू हो चुकी है। हुजूर और उत्तर विधानसभा की 662 ईवीएम अभी अटकी हुईं हैं।

11 और 13 मार्च को जबलपुर हाईकोर्ट में तारीख लगी हैं। कोर्ट से आदेश मिलते ही इनकी एफएलसी भी जल्द शुरू की जा सकती है। दरअसल विधानसभा चुनाव 2018 के लिए प्रस्तुत किए गए शपथ पत्र में मध्य, उत्तर और हुजूर विधानसभा के विधायकों की तरफ से आपराधिक केस और संपत्ति की जानकारी छुपाने के संबंध में हाईकोर्ट में याचिका लगी थी। कोर्ट ऑर्डर के बाद इन तीनों विस क्षेत्रों की ईवीएम और वीवीपेट एफएलसी से रोक दी गईं थीं। प्रशासन ने इस संबंध में जबलपुर कोर्ट में अपील की थी।

कोर्ट के आदेश के बाद ही मध्य विधानसभा की मशीनों की एफएलसी शुरू कराई गई है। अब अगली दो विधानसभा की मशीनों को मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से एक एसडीएम स्तर के अधिकारी तारीख पर जबलपुर कोर्ट जाकर अपना पक्ष प्रस्तुत करेंगे। इन मशीनों की एफएलसी में भी काफी समय लग सकता है। इस कारण इनको भी जल्द ही मुक्त कराने की तैयारी है।

जिले में ईवीएम और वीवीपेट की संख्या

राजधानी की सात विधानसभा के 2259 बूथ के लिए 3450 ईवीएम और इतनी ही वीवीपेट मशीनें हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान सीहोर विधानसभा के 257 बूथ और यहां जुड़ जाएंगे। निसमानुसार जिले में जितने बूथ होते हैं उससे 20 फीसदी अतिरिक्त मशीनें रखी जाती हैं, ताकि खराब होने या जरूरत पर उन्हें बदला जा सके।

उत्तर और हुजूर विधानसभा की ईवीएम के लिए 11 और 13 मार्च की तारीख कोर्ट में लगी हैं। इसके बाद इन विधानसभा की मशीनों पर फैसला होगा।

संतोष कुमार वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

कलेक्टोरेट में खुल गया है 1950 कंट्रोल रूम
मतदाता सूची और वोटर कार्ड के संबंध में कोई भी जानकारी के लिए अब कलेक्टोरेट में निर्वाचन कंट्रोल रूम शुरू हो चुका है। मतदाता अपने नाम और वोटर कार्ड की स्थिति का पता करने के लिए यहां संपर्क कर सकता है। यहां रात 9 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

लोकसभा आते-आते बढ़ी वोटर संख्या

लोकसभा चुनाव 2019 में 18 साल से ऊपर के 37091 नए मतदाता और सौ साल से ऊपर के 123 बुजुर्ग अपने वोट का उपयोग सरकार चुनने के लिए करेंगे। विधानसभा चुनाव से लोकसभा आते-आते वोटर संख्या बढ़कर 1907476 पहुंच गई है। विधानसभा चुनाव में वोटर संख्या 1821367 थी।