
भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होते ही शुक्रवार को पहले पुलिस कमिश्नर के नाम सामने आ गए। इंदौर के पहले पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा होंगे और भोपाल की कमान मकरंद देउस्कर संभालेंगे। थोड़ी देर में इनके ऑर्डर जारी हो जाएंगे।
इंदौर और भोपाल में नई कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद शुक्रवार को दोनों ही शहरों के प्रथम कमिश्नरों के नाम तय हो गए। इंदौर में आइजी का पद संभाल रहे 2003 बैच के आइपीएस अफसर हरिनारायण चारी मिश्रा का नाम इंदौर कमिश्नर के लिए फाइनल हुआ है, जबकि मुख्यमंत्री सचिवालय में ओएसडी के पद पर पदस्थ मकरंद देउस्कर को भोपाल का जिम्मा सौंपा गया है।
पुलिस आयुक्त प्रणाली में इंदौर जिले में 36 थाने और भोपाल नगरीय क्षेत्र में 38 थाने को इस नए सिस्टम में शामिल किया गया है। दोनों ही शहरों में पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी को पुलिस आयुक्त बनाया गया है। इससे एक दिन पहले कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी गई थी। उनकी शक्तियां भी निहित कर दी गई है।
बेबाक राय रखते हैं हरिनारायण
काफी समय से इंदौर को समझने वाले हरिनारायण चारी 2003 बैच के आइपीएस अफसर हैं। यह बिहार के सिवान जिले के रघुनाथपुर के रहने वाले हैं। अपनी स्कूल शिक्षा के बाद वे बनारस आ गए थे। वहां से इतिहास विषय पर पोस्ट ग्रेजुएट में टॉपर रहे और सिविल सर्विस की तैयारी कर आइपीएस बन गए। सरल और सहज और बेदाग छवि के हरिनारायण चारी मिश्रा बेबाक राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं।
सीएम के ओएसडी हैं मकरंद
भारतीय पुलिस सेवा के 1997 बैच के आईपीएस मकरंद देउस्कर ग्वालियर एसपी और जबलपुर डीआइजी रह चुके हैं। वे जबलपुर में 2007 से 2009 तक डीआइजी रह चुके हैं। 24 मार्च 2019 को होशंगाबाद रेंज आइजी के पद पर पदस्थ हुए थे। मार्च 2020 में देउस्कर को मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष कर्तव्यस्त अधिकारी (OSD) बनाया गया था।
पुलिस को मिलेंगे ये अधिकार
Updated on:
10 Dec 2021 03:07 pm
Published on:
10 Dec 2021 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
