scriptपहली स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली बिलासपुर पहुंची भोपाल,मिडिल बर्थ भी यात्रियों को हो रही अलॉट , देखें वीडियो | First special train reached Bhopal, Bilaspur, New Delhi | Patrika News
भोपाल

पहली स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली बिलासपुर पहुंची भोपाल,मिडिल बर्थ भी यात्रियों को हो रही अलॉट , देखें वीडियो

थर्ड एसी में मिडिल बर्थ भी यात्रियों को अलॉट की गई थी।

भोपालMay 13, 2020 / 11:55 am

Amit Mishra

पहली स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली बिलासपुर पहुंची भोपाल,मिडिल बर्थ भी यात्रियों को हो रही अलॉट , देखें वीडियो

पहली स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली बिलासपुर पहुंची भोपाल,मिडिल बर्थ भी यात्रियों को हो रही अलॉट , देखें वीडियो

विकास वर्मा, भोपाल। विशेष सुविधा के तहत 12 मई से आंशिक रूप से ट्रेन सेवाएं बहाल हुई हैं। इसके तहत 30 राजधानी ट्रेन (15 जोड़ी) चलाई जा रही हैं। नई दिल्ली से बैंगलूरू, चेन्नई, सिकंदराबाद और बिलासपुर जाने वाली 9 ट्रेनों का स्टॉपेज भोपाल जंक्शन पर दिया गया है। मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम 4 बजे रवाना होकर ट्रेन नंबर 02442, मंगलवार—बुधवार की दरम्यानी रात करीब 12.15 बजे भोपाल जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर—1 पर पहुंची। यहां 10 मिनट का स्टॉपेज लेकर ट्रेन बिलासपुर के लिए रवाना हुई।

ट्रेन में सवार होने की अनुमति दी गई
इस ट्रेन से 124 यात्री भोपाल स्टेशन पर उतरे। इनकी स्क्रीनिंग कर इन्हें बाहर जाने दिया गया। वहीं भोपाल से 283 यात्री इस ट्रेन में सवार हुए, यह सभी यात्री डेढ़ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। जहां इनकी मेडिकल टीम व सुरक्षा कर्मियों द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद ही इन्हें ट्रेन में सवार होने की अनुमति दी गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो