20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, अप्रैल में इस शहर से दौड़ेगी स्लीपर ट्रेन

Vande Bharat Train : एमपी में वंदे भारत ट्रेन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। अब लोगों को वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच वर्जन का इंतजार है..बता देें कि एमपी के वंदे भारत यात्रियों के लिए स्लीपर कोच का ये सफर अप्रैल में शुरू हो सकता है... पढ़ें पूरी खबर...

less than 1 minute read
Google source verification
vande_bharat_sleeper_coach.jpg

वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच में आरामदायक होगा सफर।

Vande Bharat Train Sleeper Train start soon in mp: मप्र में वंदे भारत ट्रेन की मांग लगातार बढ़ रही है। इसके टिकट अब पहले से ज्यादा बिक रहे हैं जिससे ऑक्यूपेंसी में जबरदस्त उछाल आया है। अपने शुरुआती दिनों में वंदे भारत ट्रेन आधी खाली चल रही थी जो अब 85 प्रतिशत तक भरकर चल रही है। अच्छी खबर ये है कि प्रदेश में पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन अप्रेल के आखिर तक शुरू हो सकती है।

रेल मंत्रालय (Railways Ministry) ने पहले चरण में दिल्ली कोलकाता एवं दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर वंदे भारत का स्लीपर वर्जन चलाने का निर्णय लिया है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन देश की पहली ऐसी ट्रेन है जो 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। वर्तमान में मध्य प्रदेश में भोपाल से हजरत निजामुद्दीन, भोपाल से इंदौर, भोपाल से जबलपुर होकर रीवा एवं भोपाल से इंदौर उज्जैन होकर नागपुर तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाएं मिल रही हैं। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सभी आधुनिक संसाधनों से लैस रहेगी। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड बेंगलूरु में बनकर तैयार इस ट्रेन का ट्रायल रन चल रहा है।

ये भी पढ़ें : MP Police Alert: 'गेर' मार्ग पर 10 ड्रॉन और 100 सीसीटीवी की हाइटेक नजर, ऐसे मेहमानों पर लगेगी रासुका

वंदे भारत का स्लीपर वर्जन जल्द ही सभी मंडलों में आने वाला है। इसका ट्रायल अंतिम चरण में पहुंच गया है। ट्रेन को बेहतर रिस्पांस मिल रहा है।

- सौरभ कटारिया, सीनियर डीसीएम भोपाल

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election: MP की इस लोकसभा सीट पर 17 साल से भाजपा का कब्जा

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election: एक किस्सा: जब माधवराव सिंधिया को बदलनी पड़ी थी सीट