31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election: MP की इस लोकसभा सीट पर 17 साल से भाजपा का कब्जा

Lok Sabha Electiom 2024 : MP की इस लोक सभा सीट पर 1952 में पहली बार हुए थे चुनाव.. प्रदेश की चुनिंदा महत्वपूर्ण लोक सभा सीटों में शामिल इस सीट 17 साल से भाजपा का कब्जा है..जरूर पढ़ें ये इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स...

2 min read
Google source verification
gwalior_lok_sabha_seat_historical_political_facts.jpg

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस अभी तक प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है। ग्वालियर लोकसभा सीट की बात की जाए तो यह मध्य प्रदेश की चुनिंदा महत्वपूर्ण लोकसभा सीटों में गिनी जाती है। इस सीट पर 17 साल से भाजपा का कब्जा है। साल 2000 से पहले यह सीट कांग्रेस के प्रभाव वाली मानी जाती थी, लेकिन 2007 से यह सीट भाजपा जीतती आ रही है।

1952 में ग्वालियर लोकसभा सीट पर पहली बार चुनाव हुए थे। तब यहां हिंदू महासभा ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद ज्यादातर समय सिंधिया राजघराने का ही कब्जा रहा है। 1962 में राजमाता विजया राजे सिंधिया जीती थी। उनके सामने हिंदू महासभा से नरसिंह जोशी मैदान में उतरे थे, लेकिन वे जीत नहीं सके थे। इसके बाद से आज तक कोई भी हिंदू महासभा का प्रत्याशी सांसद नहीं बन सका।

1984 से लेकर 1998 तक बेटे माधवराव सिंधिया और 2007 और 2009 में यशोधरा राजे सिंधिया चुनाव जीत चुकी हैं। हालांकि, विजयाराजे और उनके बेटे माधवराव सिंधिया ने कांग्रेस के लिए ग्वालियर सीट जीती तो वहीं बेटी यशोधरा राजे ने भाजपा के लिए जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election: प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह क्षेत्र में भगदड़, भाजपा के संपर्क में कई और नेता

ग्वालियर लोकसभा सीट में कुल 8 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें ग्वालियर की 6 और शिवपुरी जिले की 2 विधानसभा सीट हैं। 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में सभी विधानसभा सीटों पर मुख्य प्रतिद्वंद्वी दल भाजपा और कांग्रेस में बराबर का मुकाबला रहा. 8 में से 4 सीटों पर कांग्रेस और 4 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है।























































सालविजेतापार्टी
1952वीजी देशपांडेहिंदू महासभा
1952(उपचुनाव)नारायण भास्कर खरेहिंदू महासभा
1957सूरज प्रसादकांग्रेस
1962विजयाराजे सिंधियाकांग्रेस
1967राम अवतार शर्माभारतीय जनसंघ
1971अटल बिहारी वाजपेयीभारतीय जनसंघ
1977नारायण शेजवलकरजनता पार्टी
1980नारायण शेजवलकरजनता पार्टी
1984माधवराव सिंधियाकांग्रेस






















































1989माधवराव सिंधियाकांग्रेस
1991माधवराव सिंधियाकांग्रेस
1996माधवराव सिंधियाकांग्रेस
1998माधवराव सिंधियाकांग्रेस
1999जयभान सिंह पवैयाभाजपा
2004रामसेवक सिंहकांग्रेस
2007(उपचुनाव)यशोधरा राजे सिंधियाभाजपा
2009यशोधरा राजे सिंधियाभाजपा
2014नरेंद्र सिंह तोमरभाजपा
2019विवेक शेजवलकरभाजपा

ये भी पढ़ें : Ger Mahotsav 2024: 75 साल की परम्परा निभाने आज सीएम मोहन यादव भी इंदौर में

ये भी पढ़ें : MP Police Alert: 'गेर' मार्ग पर 10 ड्रॉन और 100 सीसीटीवी की हाइटेक नजर, ऐसे मेहमानों पर लगेगी रासुका