23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बाढ़ के हालात, खतरे के निशान से ऊपर आई नर्मदा, रेलवे ट्रैक भी डूबा

MP Flood- मध्यप्रदेश में जोरदार और लगातार बरसात के कारण बाढ़ के से हालात बन गए हैं। खासतौर पर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।

2 min read
Google source verification
bargi dam

bargi dam- image patrika

MP Flood- मध्यप्रदेश में जोरदार और लगातार बरसात के कारण बाढ़ के से हालात बन गए हैं। खासतौर पर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मंडला, डिंडौरी, जबलपुर आदि जिलों में बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है। नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर आ गई है जबकि तेजी से पानी बढ़ने से जबलपुर में बरगी बांध के गेट खोल दिए गए हैं। शहडोल में रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पानी में डूब गया है, यहां प्लेटफॉर्म तक पानी भर चुका है।

जबलपुर के बरगी बांध के 9 गेट खोल दिए गए हैं। कैचमेंट एरिया में लगातार और तेज बरसात के कारण बांध में भी पानी की आवक तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में बांध प्रबंधन ने गेट खोलकर पानी छोड़ा है जिससे जलस्तर नियंत्रित किया जा सके। जिला प्रशासन के साथ ही बरगी बांध प्रबंधन ने भी गेट खोलने को लेकर नर्मदा से सटे इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें : एमपी में ओबीसी आरक्षण पर विधानसभा में लाएंगे नया बिल, सीएम का बड़ा बयान

नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर

प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में तेज बारिश हो रही है। इससे मंडला और डिंडौरी जिलों में नर्मदा उफान पर है। नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। शिवपुरी जिले में पवा झरना और भदैया कुंड से भरपूर पानी बह रहा है। नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर आ गई है।

रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक ही डूब गया

इधर शहडोल में पानी ने यात्रा पर संकट उत्पन्न कर दिया है। यहां के रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक ही डूब गया है। स्टेशन पर प्लेटफॉर्म तक पानी भर चुका है।