21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के 4 जिलों में बाढ़ ही बाढ़, कई डेमों के गेट खुले, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Floods in MP : एमपी के 4 जिलों में बाढ़ के हालत, घरों तक में भरा पानी। आज 35 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी।

less than 1 minute read
Google source verification
Floods in MP

एमपी के 4 जिलों में बाढ़ ही बाढ़ (Photo Source- Patrika Input)

Floods in MP :मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों से कई जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी है। सबसे ज्यादा बारिश रतलाम और गुना जिले में दर्ज की गई है। वहीं, श्योपुर में 2.8 इंच और गुना में 2.7 इंच पानी गिर गया। प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में भी बारिश का दौर जारी रहा। यहां 1.2 इंच पानी गिरा। इसके अलावा राजधानी भोपाल में 36 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है।

यही नहीं, प्रदेश के इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रतलाम, शिवपुरी, खरगोन, टीकमगढ़, रायसेन, मंडला, सागर, उमरिया, दतिया, छिंदवाड़ा, बैतूल, बालाघाट, शाजापुर, देवास, सीहोर, विदिशा, आगर-मालवा, राजगढ़ समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी है।

अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खोले गए

शिवपुरी जिले में अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। इसी के चलते सोमवार सुबह साढ़े 6 बजे अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खोल दिए गए हैं। बांध से करीब 1500 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।

श्योपुर में रास्ता बंद, शिवपुरी के घरों में भरा पानी

वहीं, श्योपुर जिले के विजयपुर में क्वारी नदी का जलस्तर बढ़ने से आगरा जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। वहीं, बड़ौदा में बाढ़ जैसे हालात हैं। दुकानों-मकानों के अलावा अस्पताल में भी पानी भर गया है। शिवपुरी जिले के रन्नौद क्षेत्र में भी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। यहां कई घरों में पानी भर गया।