
भोपाल. दो-तीन दिन से मौसम साफ होने के कारण प्रदेशवासियों को ठंड से कुछ राहत मिली है, लेकिन मौसम विभाग ने फिर से अलर्ट जारी कर दिया है, जिसके तहत कल यानी शुक्रवार से ही मध्यप्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में घने कोहरे के साथ शीत लहर छा सकती है, ऐसे में अगर आप भी घर से बाहर कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार मौसम विभाग की बातों पर जरूर गौर करें, ताकि आपको भी सफर या घूमने फिरने के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
कल से बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग केे वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्रवार से फिर मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है, जानकारी के अनुसार एक तीव्र आवृत्ति वाला पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है। जिससे हवाओं के साथ नमी आने से एमपी के कुछ जिलों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, कोहरे के साथ शीतलहर छाने से फिर ठिठुरन बढ़ सकती है।
बादल के साथ हो सकती है बारिश
वातावरण में नमी बढऩे से शुक्रवार को एमपी के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे, सभांवना है कि कई जिलों में ठीक से धूप भी नहीं निकले, मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार ग्वालियर, चंबल, सागर संभागों के जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं शनिवार को कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। कहीं कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी की भी संभावना बन रही है।
शुक्रवार से फिर बरसेगा मौसम का कहर
मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को भिंड, ग्वालियर, खजुराहो में तीव्र शीतल दिन रहा। रीवा, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, शिवपुरी में भी दिन सबसे ठंडा दिन रहा है। वहीं बुधवार को भोपाल का तापमान 23.5 रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। चूंकि एक तीव्र आवृति वाला पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर मौसम में बदलाव दिखाएगा। इसलिए शुक्रवार-शनिवार को प्रदेश में फिर मौसम का कहर बरसता नजर आ सकता है।
Published on:
20 Jan 2022 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
