
,,
भोपाल.
साइंस से पीजी करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह खबर खुशी देने वाली है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में जनवरी-2024 सत्र से चार नए मास्टर प्रोग्राम शुरु होने जा रहे हैं। यह पहला मौका है जब इग्नू साइंस में पीजी कोर्स शुरू करने जा रहा है। इसमें एमएससी बॉयोकेमिस्ट्री, एमएससी एनालिटिकल केमिस्ट्री, एमएससी जूलॉजी और एमएससी केमिस्ट्री कोर्स शामिल हैं। इन सभी कोर्स में अभ्यर्थी ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड से पढ़ाई कर सकते हैं।
खासबात यह है कि इन कोर्स में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को नियमित विद्यार्थियों की ही तरह प्रैक्टिकल की सुविधा होगी। इसके लिए प्रदेश में भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर ने बने अध्ययन केंद्र पर प्रैक्टिकल की व्यवस्था की जाएगी। इन सभी कोर्स में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी और किसी भी आयु वर्ग के उम्मीदवार दिसंबर में आवेदन भर सकते हैं।
पंजीकरण होगा अनिवार्य
इग्नू के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, विश्वविद्यालय की अकादमिक काउंसिल के बाद प्रोग्राम कमेटी ने भी इन चारों मास्टर प्रोग्राम को जनवरी 2024 सत्र से शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इसी के तहत दिसंबर के पहले हफ्ते से ऑनलाइन आवेदन विंडो ओपन हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार सभी कोर्स को इग्नू की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र अपलोड होने के बाद भर सकेंगे। हालांकि, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले अपना पंजीकरण करना अनिवार्य रहेगा।
फैक्ट फाइल
-यूजी में नॉन बायोलॉजी के बगैर भी कर सकेंगे पढ़ाई।
-देशभर के बायोकेमिस्ट्री विशेषज्ञों ने तैयार किया है पाठ्यक्रम।
-इस कोर्स को शुरू करने का मकसद इस क्षेत्रों के विशेषज्ञों और इंडस्ट्री में मांग और सप्लाई की दूरी को समाप्त करना है।
---------
किस कोर्स के लिए कितनी फीस
-एमएससी एनालिटिकल केमिस्ट्री में केमिस्ट्री में बीएससी ऑनर्स, बीएससी पासआउट दाखिला ले सकते हैं। अंग्रेजी माध्यम के इस कोर्स 80 क्रेडिट और 23,300 रुपए सालाना फीस लगेगी।
-दो वर्षीय मास्टर ऑफ बॉयोकेमिस्ट्री (एमएससीबीसीएच) प्रोग्राम को अधिकतम चार साल में पूरा किया जा सकता है। इसकी प्रतिवर्ष 36,200 रुपए फीस और 80 क्रेडिट होंगे।
-एमएससी केमिस्ट्री 80 क्रेडिट का होगा, सालाना 20 हजार 200 रुपए फीस लगेगी। बीएससी पासआउट इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
एमएससी जूलॉजी के बाद उम्मीदवार रिसर्च और शिक्षण में अपना भविष्य बना सकता है। 80 क्रेडिट के इस कोर्स की फीस 14,200 रुपए सालाना होगा।
---------------------
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में पहली बार इन कोर्स को शुरू किया जा रहा है। इन कोर्स के लिए अभ्यर्थियों को प्रैक्टिकल की सुविधा भी रहेगी। इसके लिए अध्ययन केंद्रों पर व्यवस्था की जाएगी।
डा. अंशुमान उपाध्याय, उपनिदेशक, इग्नू
Published on:
25 Nov 2023 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
