
former CM Kamalnath share post on X: OBC आरक्षण के मामले पर प्रदेश की भाजपा सरकार पर साधा निशाना
OBC Reservation Kamal Nath Attack on MP BJP Government: इधर मध्य प्रदेश की मोहन सरकार जहां ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है, उधर इस मामले पर एमपी में सियासी गर्माहट का दौर शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की मोहन सरकार पर जमकर निशाना साधा है। प्रदेश में 27% ओबीसी आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि एमपी में ओबीसी को आरक्षण देने के मामले पर राज्य सरकार का रवैया ढुलमुल है। इस संदर्भ की एक पोस्ट कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X शेयर की है।
इस पोस्ट में उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि ' मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी को 27% आरक्षण देने के मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार का ढुलमुल रवैया है।'
ओबीसी आरक्षण के इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री को अपने शासनकाल की याद आ गई। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को भी अपने दौर की बात याद दिलाते हुए कहा कि 'मेरी सरकार के समय कानून बनाकर ओबीसी को 27% आरक्षण दिया गया था।'
यही नहीं कमलनाथ ने एमपी में 27% ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर हाई कोर्ट के फैसले की भी याद दिलाई। उन्होंने कहा कि माननीय मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने भी 27% आरक्षण के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है। इसके बावजूद भाजपा की सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है और 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।
कमलनाथ ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ओबीसी आरक्षण को समाप्त करने के लिए भाजपा की शुरू से ही यह रणनीति रही है। भाजपा अपनी तरफ से आरक्षण को बचाने की कोई पहल नहीं करती और जानबूझकर अदालत में लचर दलील देकर आरक्षण को समाप्त होने का रास्ता खोलती है। लेकिन मध्य प्रदेश का ओबीसी समाज बीजेपी की इस दो मुंही नीति को समझ रहा है। कांग्रेस पार्टी ओबीसी को उसका अधिकार दिलाकर रहेगी।
यहां पढ़ें पूरा मामला: MP में 27 फीसदी OBC आरक्षण जल्द! सुप्रीम कोर्ट जा रही मोहन सरकार
Published on:
14 Feb 2025 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
