2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व SDM निशा बांगरे का कांग्रेस से इस्तीफा, गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- पार्टी महिलाओं के लिए नहीं

- पूर्व SDM निशा बांगरे ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा- कांग्रेस पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप- बोली- पार्टी ने लोकसभा का टिकट देने का वादा किया था- पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को दिया इस्तीफा

2 min read
Google source verification
Former SDM Nisha Bangre Resign Congress

पूर्व SDM निशा बांगरे का कांग्रेस से इस्तीफा, गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- पार्टी महिलाओं के लिए नहीं

मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा की महिला अफसर रह चुकीं निशा बांगरे का आकिरकार कांग्रेस पार्टी से भी मोह भंग हो गया है। रविवार को उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को पत्र लिखकर कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। यहीं नहीं पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने पार्टी छोड़ते ही उसपर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने यहां तक कह डाला कि कांग्रेस महिला विरोधी पार्टी है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस अधयक्ष जीतू पटवारी को अपना इस्तीफा सौंपते हुए निशा बांगरे ने कहा कि कांग्रेस ने पहले मुझे विधानसभा में टिकट नहीं दिया, फिर लोकसभा में टिकट देने का भरोसा दिया, बावजूद इसके इस बार भी उन्होंने वादाखिलाफी की है। निशा बांगरे ने गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि कांग्रेस पार्टी में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : बोरवेल में गिरा 6 साल का मयंक हार गया जिंदगी की जंग, जानें कब हो चुकी थी मौत

निशा बांगरे ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 'कांग्रेस ने कभी बाबा साहेब को भी टिकट नहीं दिया, बल्कि उनके सामने उम्मीदवार उतारकर उन्हें चुनाव में हरवा दिया। कांग्रेस ने तब भी न्याय नहीं किया था और कांग्रेस आज भी न्याय नहीं कर रही।' निशा ने आगे कहा- 'मैं बाबा साहेब के सिद्धांतों पर चलकर देश सेवा के ध्येय के साथ कांग्रेस में रहकर राजनीति में व्यापक स्तर पर काम करना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस ने मेरी योग्यता को ही मेरी अयोग्यता बना दिया।' आखिर में उन्होंने कहा कि 'मैं कांग्रेस के सभी दायित्वों से मुक्त होना चाहती हूं और मैं अपना जीवन बाबा साहेब के विचारों के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित करती हूं।'

यह भी पढ़ें- बड़ा हादसा : आतिशबाजी की चिंगारी से खेत में भड़की आग, बुझाने दौड़े बाराती कुएं में गिरे, 2 की दर्दनाक मौत

बता दें कि, हाल ही में निशा बांगरे ने मध्य प्रदेश सरकार से गुहार लगाकर डिप्टी कलेक्टर की नौकरी की मांग की थी। इसके लिए उन्होंने प्रमुख सचिव को चिट्ठी भी लिखी थी। इसी चिट्ठी के साथ निशा बांगरे ने कुछ उदाहरण का हवाला भी दिया है। साथ ही बांगरे ने कहा था कि उन्होंने जितने समय नौकरी की, वो पूरी ईमानदारी और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए की है।