
प्राइवेट स्कूलों में मिलेगा फ्री एडमिशन, करना होगा ऑनलाइन लाटरी के लिए अप्लाई, आज शुभारंभ
मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए गुरुवार को आनलाइन लाटरी की शुरुआत की जा रही है। इसके साथ ही लगभग 33 लाख स्कूली छात्रों को गणवेश की राशि भी आनलाइन ट्रांसफर की जाएगी। दरअसल स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह द्वारा आनलाइन लाटरी और सिंगल क्लिक कर गणवेश राशि खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
ये कार्यक्रम वल्लभ भवन के द्वितीय तल पर सुबह 11.30 बजे आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में वंचित समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों को कक्षा-एक या प्री-स्कूल की प्रथम प्रवेशित कक्षा में न्यूनतम 25 फीसदी सीटों पर फ्री एडमिशन का प्रावधान है।
इस साल करीब 1 लाख 48 हजार बच्चों के अभिभावकों द्वारा आधार सत्यापन कर अपने पसंद के लगभग 23 हजार स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए आनलाइन आवेदन किए गए हैं। इनमें 77 हजार 473 छात्र और 71 हजार 22 छात्राओं के आवेदन मिले हैं। इन बच्चों से फार्म भरने का कोई शुल्क नहीं लिया गया है। दस्तावेज सत्यापन के बाद आनलाइन लाटरी में करीब सवा लाख बच्चे पात्र पाए गए हैं। बच्चों के पालक सुबह साढ़े ग्यारह बजे आंवटित शाला की जानकारी आरटीई पोर्टल पर देख सकेंगे। ये जानकारी आवेदकों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भेजी जाएगी।
मंदसौर, दमोह, विदिशा, आगर-मालवा, नरसिहंपुर, सीहोर, मुरैना, ग्वालियर, नीमच, देवास, अशोकनगर, बुरहानपुर, जबलपुर, दतिया, गुना, कटनी, उमरिया, राजगढ़, उज्जैन, हरदा, खरगौन, भोपाल, शाजापुर, टीकमगढ़, इंदौर, डिण्डौरी, झाबुआ, धार, बालाघाट और निवाडी शामिल है।
Published on:
14 Mar 2024 07:36 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
