
सभी को फ्री में हवाई यात्रा करा रही सरकार
भोपाल. एमपी में राज्य सरकार सभी बुजुर्गों को हवाई जहाज में घुमाएगी। सरकार सभी बुजुर्गों को फ्री में हवाई यात्रा करा रही है जिसके लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में प्रावधान किया गया है। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तों का पालन भी करना होगा।
इस योजना में 65 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्ग शामिल हो सकेंगे- मुख्यमंत्री की तीर्थ दर्शन योजना में 21 मई से 19 जुलाई तक हवाई जहाज में घुमाया जाएगा। इस योजना में 65 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्ग शामिल हो सकेंगे। योजना की सबसे प्रमुख शर्त यह है कि ऐसे बुजुर्ग जो आयकर दाता नहीं हैं, वे ही इस योजना के लिए पात्र रहेंगे।
आधार कार्ड साथ रखना अनिवार्य
पात्र हितग्राहियों को आधार कार्ड साथ रखना अनिवार्य रहेगा। यात्री मौसम के अनुरूप कपड़े, तौलिया, कंघी, साबुन, दाढ़ी बनाने का सामान, आवश्यक दवाएं साथ रखें, इसके निर्देश दिए हैं। 15 किलोग्राम वजन के चेक इन वन बैग और 7 किलोग्राम वजन वाले हैंड बैग ही ले जा सकेंगे।
ऐसे होगी हवाई यात्रा
प्रत्येक वायुयान में 33 सीटें होंगी। इसमें 32 यात्री जिले से भेज जाएंगे। एक अधिकारी सहायक के रूप में साथ रहेगा।
यात्री कोई सहायक नहीं ले जा सकेंगे। यात्री को आवेदन करना होगा। जिला कलेक्टर यात्री का चयन करेंगे।
एक परिवार से एक को पात्रता रहेगी। पति-पत्नी दोनों या दोनों एक साथ समूह में पात्रता नहीं रखेंगे।
15 दिन पहले एयरटिकट जारी होंगे। आइआरसीटीसी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।
किसी एक तीर्थ (युग्म) पर हवाई यात्रा कराई जाएगी। एक टूर मैनेजर साथ रहेगा।
जिस एयरपोर्ट से यात्रा शुरू होगी, उसी पर वापस खत्म होगी। जिलास्तर पर फॉर्म भरे जाएंगे।
Published on:
14 Apr 2023 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
