
Free coaching
भोपाल। समाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए मप्र अग्रवाल महासभा द्वारा 10वीं के विद्यार्थियों को कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अग्रवाल महासभा की ओर से 30 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इसमें 8 को नि:शुल्क कोचिंग, 12 को कोचिंग के लिए 50 प्रतिशत राशि देनी होगी, 12 को 75 प्रतिशत राशि जमा करने पर यह सुविधा मिलेगी। महासभा के महामंत्री संजय मेढ़तिया ने बताया कि यह व्यवस्था इसी सत्र में लागू होगी। स्थानीय कोचिंग संस्था मेप्स से इसका अनुबंध किया है। इससे पहले बच्चों की ऑनलाइन काउंसलिंग होगी। विद्यार्थी सीए अथवा अन्य विषयों में साल भर कोचिंग लेना चाहता है तो उसे यह सुविधा दी जाएगी।
12वीं के विद्यार्थियों को करेंगे सम्मानित
महासभा की ओर से प्रदेश के हर जिले से सीबीएसई और मप्रबोर्ड की 12वीं कक्षा के अग्रवाल समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। महासभा के पदाधिकारियों के अनुसार शहर में समाज की लगभग दो लाख की आबादी निवास करती है। इसमें पुराने शहर के चौक बाजार, लखेरापुरा सहित अन्य स्थानों पर सर्वाधिक लोग निवासरत है। इसी प्रकार संत हिरदाराम नगर, गोविंदपुरा, अरेरा कॉलोनी, कोलार आदि क्षेत्रों में भी समाज के लोग निवासरत है।
जल्द ही शुरु होगा पंजीयन
महासभा के अध्यक्ष डीपी गोयल ने बताया कि इस ऑनलाइन कोचिंग के लिए पंजीयन शीघ्र शुरू किए जाएंगे। प्रदेश के हर जिले से पंजीयन होंगे। इसी प्रकार समाज के जरूरतमंद विद्यार्थियों को भी शिक्षा के लिए जरूरी मदद महासभा द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
Published on:
29 Jun 2022 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
