1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FREE मिलेगा घरेलू गैस कनेक्शन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने भी तेजी दिखाई है। सभी गैस एजेंसी संचालकों की बैठक लेकर सात दिन में शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति के लिए कहा है।

2 min read
Google source verification
FREE मिलेगा घरेलू गैस कनेक्शन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

FREE मिलेगा घरेलू गैस कनेक्शन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

बुरहानपुर. केंद्र सरकार का पूरा फोकस उज्जवला योजना 2.0 के क्रियान्वयन पर हो गया है। ऐसा एक भी घर नहीं होना चाहिए जहां गैस कनेक्शन न हो। चाहे वह प्रवासी मजदूर क्यों न हो। जो रिपोर्ट सामने आई उस हिसाब से 1 लाख 74 हजार 149 घरों में से 96 प्रतिशत घरों में गैस कनेक्शन दे दिए, लेकिन 4 प्रतिशत का जो आंकड़ा बाकी है, वह 8209 घरों का है, जहां गैस कनेक्शन है ही नहीं। लेकिन बड़ी बात यह भी है कि जिनके पास कनेक्शन है , उन्हें महंगाई प्रभावित कर रही है। 1100 पार गैस सिलेंडर के दाम पहुंच चुके हैं।

उज्वला योजना के दूसरे फेज को पूरा करने के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने भी तेजी दिखाई है। सभी गैस एजेंसी संचालकों की बैठक लेकर सात दिन में शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति के लिए कहा है। लेकिन यह आंकड़ा पार करना इतना आसान भी नहीं हैं। एजेंसी संचालकों को गैस कनेक्शन के निर्देश दिए गए।

7 दिन में देना है कनेक्शन : चिन्हित पात्र परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत जिलों में शेष हितग्राहियों और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को योजनांतर्गत नि:शुल्क गैस कनेक्शन शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए विभाग को निर्देश दिए हैं। इसके लिए ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिन चिन्हित परिवारों के महिला मुखिया के पास बैंक खाता नहीं है, उन्हें यह सलाह दी जाए कि वे 7 दिन के अंदर बैंक खाता खुलवाकर जानकारी उपलब्ध कराए।

गैस और सिलेंडर फ्री, 200 की सब्सिडी भी

उज्जवला योजना को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अब कागजों का बोझ भी कम कर दिया। केवल समग्र, परिवार के सभी के आधार लेना है, महिला का बैंक खाता, महिला का एक फोटो देना है। यहां तक कनेक्शन पूरी तरह फ्री में दिया जाएगा। इसमें सिलेंडर व गैस भी साथ देंगे। बाद में किस्तों से रुपए जमा कराने की झंझट भी नहीं है। यहां तक सिलेंडर रीफलिंग कराने पर 227 रुपए की सब्सिडी भी देंगे। जबकि सामान्य सिलेंडर वालों को 27 रुपए मात्र सब्सिडी आती है।
1102 रुपए तक पहुंचे भाव

गैस सिलेंडर के दाम 1102 रुपए 50 पैसे तक हो गए हैं। इसके बाद हॉकर घर तक सिलेंडर पहुंचाता है, तो वह 10 से 20 रुपए अतिरिक्त लेते हैं, याने गैस सिलेंडर 1130 रुपए तक पड़ रहा है। इतने महंगाई के कारण गरीबों की जेब खाली हो रही है। इससे गैस सप्लाय पर बुरा असर पड़ा है। बहुत ज्यादा जरूरत के हिसाब से लोग टंकी रीफिल करा रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र में जहां गैस रिफलिंग नहीं करवा पा रहे हैं वहां लकडिय़ां या अन्य सहारे पर है।


शत प्रतिशत घरों में गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है। बुरहानपुर में महज 4 फीसदी घरों में कनेक्शन नहीं है, वे भी जल्द पूरे कर लिए जाएंगे। सभी एजेंसी संचालकों को निर्देश दिए गए हैं। गांव गांव में कैंप भी लगेंगे।

अर्चना नागपुरे, जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी