
AI Genrated Image
JEE-NEET Preparation: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों से 10वीं पास कर चुके 300 होनहार बच्चों को जेईई और नीट की तैयारी कराई जाएगी। सुपर-100 योजना के तहत यह कवायद की जा रही है। शासकीय सुभाष उत्कृष्ठ उमावि भोपाल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हाराश्रम इंदौर में सुपर-100 के तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल की मेरिट में 70% अंक लाने वालों का चयन होता था। अब अलग से परीक्षा लेकर चयन होगा।
ऐसे में बोर्ड में कम अंक लाने वाले बच्चों को इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा। इसका प्रस्ताव दिया गया है। राज्य ओपन बोर्ड के संचालक पीआर तिवारी ने बताया, सुपर-100 के लिए परीक्षा होनी है। लेकिन तारीख अभी तय नहीं है।
10वीं बोर्ड में इस बार 8 लाख बच्चे शामिल हुए। 4.29 लाख प्रथम श्रेणी में पास हुए। इनमें से भोपाल व इंदौर के दो स्कूलों में उन्हें पढ़ाई के साथ जेईई, नीट सहित प्रतियोगी परीक्षा की फ्री में कोचिंग कराई जा रही है। इंजीनियरिंग, मेडिकल, कॉमर्स जैसे व्यावसायिक क्षेत्रों में आगे बढऩे के लिए कोचिंग दी जाती है।
Updated on:
16 May 2025 08:16 am
Published on:
16 May 2025 08:14 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
