7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी, शिवराज सिंह की पत्नी और विद्या बालन पर विवादित बयान दे चुके हैं मंत्री विजय शाह

Minister Vijay Shah Controversial Statements:: उमा भारती से लेकर मोहन यादव तक की कैबिनेट में मंत्री के ओहदे पर रह चुके कुंवर विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी से पहले भी कई बार विवादित और आपत्तिजनक बयानों को लेकर फंस चुके हैं, भावनाओं और मान-सम्मान को ताक में रख कुछ भी कहने वाले विजय शाह को एक बार अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा तो कई बार वे सार्वजनिक आलोचना का शिकार भी हुए हैं.. यहां पढ़ें मंत्री कुंवर विजय शाह के ऐसे ही विवादित बयान जो उनकी कुर्सी पर बने खतरा

3 min read
Google source verification
Minister Vijay Shah Controversial Statements

Minister Vijay Shah Controversial Statements

Minister Vijay Shah Controversial Statements: मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री विजय शाह इन दिनों कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए आपत्तिजनक और विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के स्वत: संज्ञान लेने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश के बाद मंत्री पर तुरंत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि मध्य प्रदेश के इतिहास में ये पहले ऐसे मंत्री हैं जिन पर देश की अखंडता और एकता को खतरा पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है। ऐसे माहौल में आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा नहीं है कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले विजय शाह की जुबान पहली बार फिसली हो, बल्कि उनके राजनीतिक करियर पर नजर डाली जाए तो वे कई बार आपत्तिजनक टिप्पणियों पर सुर्खियों में रह चुके हैं। एक बार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान पर विवादित टिप्पणी करने पर भी शाह को मंत्री पद से इस्तीफा तक देना पड़ा था।

तब देना पड़ा था इस्तीफा

वर्ष 2013 में जब विजय शाह जनजातीय कार्य मंत्री थे। तब खंडवा में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी पर विवादास्पद टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। यही नहीं एक और कार्यक्रम में बालिकाओं को टी-शर्ट बांटते समय उन्होंने कहा था, इनको दो-दो दे दो, मुझे नहीं पता ये नीचे क्या पहनती हैं…? मंत्री विजय शाह इस बयान पर सार्वजनिक आलोचना झेल चुके हैं।

आज नहीं बजाओगे ताली, तो अगले जन्म में…

साल 2018 में शिक्षक दिवस समारोह में मंत्री विजय शाह मंच से एक विवादित बयान देकर भी सुर्खियों में आए थे। तब उन्होंने कहा था, अगर आज गुरु के सम्मान में ताली नहीं बजाओगे तो, अगले जन्म में घर-घर जाकर ताली बजानी पड़ेगी। उनके इस बयान पर किन्नर समुदाय ने काफी विरोध दर्ज कराया था।

विद्या बालन ने ठुकराया डिनर, तो रुकवा दी थी शूटिंग

साल 2020 में अपनी अपकमिंग फिल्म शेरनी की शूटिंग के लिए एक्ट्रेस विद्या बालन मध्य प्रदेश के जंगलों में शूटिंग कर रही थीं। उस समय भी मंत्री शाह पर आरोप लगा कि उस वक्त वन मंत्री रहे विजय शाह ने एक्ट्रेस को डिनर के लिए आमंत्रण भेजा। लेकिन विद्या बालन से आमंत्रण से इनकार कर दिया। तब अगले ही दिन शूटिंग क्रू की गाड़ियों को जंगल में प्रवेश से रोक दिया गया, जिससे पूरी फिल्म यूनिट को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

राहुल गांधी को लेकर भी दे चुके आपत्तिजनक बयान

सितंबर 2022 में खंडवा में एक सभा को संबोधित करते हुए विजय शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शादी को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। तब उन्होंने कहा था, अगर कोई लड़का 50-55 साल का हो जाए और शादी न करे तो लोग पूछते हैं कि कोई कमी तो नहीं है?

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में प्रतिबंधित एरिया में की थी पार्टी

मंत्री विजय शाह एक बार चिकन पार्टी से जुड़े विवादों में भी घिर चुके हैं। तब भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियों में वे अपने दोस्तों के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्टी करते दिखे थे। उस पार्टी में मांसाहार परोसे जाने की बात भी सामने आई थी। वीडियो सामने आने के बाद जांच के आदेश तो दिए गए, लेकिन मामले में आज तक कोई जांच या एक्शन नहीं लिया गया।

बता दें कि कुंवर विजय शाह का संबंध मकड़ाई के राजघराने से है। वो भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता माने जाते हैं। साल 1998 से लगातार हरसूद विधानसभा सीट से विधायक चुने जाते रहे हैं। वो आठवीं बार के विधायक हैं। वे 2003 में पहली बार उमा भारती सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे। इसके बाद बाबूलाल गौर, शिवराज सिंह चौहान और अब मोहन यादव की सरकार में भी उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है।

ये भी पढ़ें: एमपी में रैगिंग का सनसनीखेज मामला, कपड़े फाड़े, न्यूड वीडियो बनाया

ये भी पढ़ें: इतिहास में पहली बार किसी मंत्री पर ऐसा गंभीर अपराध दर्ज, इस्तीफा नहीं दिया तो लिया जाएगा एक्शन