
Vikram University Ujjain
Vikram University Ragging Case: बाहर से पढ़ाई करने आए जूनियर छात्रों को सीनियर विद्यार्थी आए दिन शराब के नशे में दरवाजा खटखटाकर बाहर बुलाते हैं, फिर उन्हें मारते हैं, बाद में कपड़े फाड़कर न्यूड वीडियो बनाते हैं। ऐसा ही एक मामला शालीग्राम तोमर बॉयज होस्टल में सामने आया है। यहां जूनियर छात्र के साथ सीनियर ने पहले मारपीट की, इसके बाद कपड़े फाड़कर उसका वीडियो बनाया और धमकाया भी। घटना विक्रम के गलियारों से होती हुई माधवनगर थाने जा पहुंची। बाद में विक्रम विवि के जिमेदारों ने दामन बचाते हुए कहा-हम कार्रवाई करेंगे।
जिस भरोसे के साथ अभिभावक अपने बच्चों को हायर एजुकेशन के लिए शहर भेजते हैं, उस भरोसे को रैगिंग की शर्मनाक घटना ने चकनाचूर कर दिया। बच्चों को शिक्षित और सुरक्षित भविष्य का सपना देखने वाले परिजन के लिए यह घटना किसी बुरे सपने से कम नहीं। देर रात सीनियर छात्रों द्वारा शराब के नशे में एक जूनियर छात्र के साथ मारपीट, कपड़े फाड़ने और उसकी नग्न अवस्था का वीडियो बनाकर धमकाने की वारदात ने विश्वविद्यालय की सुरक्षा और एंटी रैगिंग व्यवस्थाओं की पोल भी खोल दी। जिस हॉस्टल में यह कृत्य हुआ, वहां न तो कोई सुरक्षाकर्मी था और न ही कोई सीसीटीवी कैमरा चालू था।
घटनास्थल पर मौजूद विद्यार्थियों ने बताया कि घटना वाली रात जूनियर अपने कमरे एफ-10 में सो रहा था। रात करीब 12 बजे अचानक कुछ छात्र उसके कमरे के दरवाजे को जोर-जोर से पीटने लगे और उसे बाहर आने के लिए मजबूर करने लगे। जब वह दरवाजा खोलकर बाहर निकला, तो सीनियर छात्रों ने उसे जबरन बाहर खींच लिया। इसके बाद उन्होंने उसके कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
छात्र ने बताया कि वह इस घटना से बेहद डर गया है। मानसिक रूप से काफी टूट चुका है। उसका कहना है कि अब वह होस्टल में कभी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पाएगा। यदि भविष्य में कोई घटना होती है तो, यही चार लोग जिम्मेदार होंगे। उसने उम्मीद जताई है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई करेगा ताकि, भविष्य में किसी और छात्र के साथ ऐसा न हो। छात्र के साथ हुई इस घटना की जानकारी लगते ही कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज रात में ही होस्टल पहुंचे थे।
विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि पूरे मामले को लेकर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें पीड़ित छात्र के परिजन, वार्डन, चीफ वार्डन और डीएसडब्लू उपस्थित थे। बैठक में रैगिंग करने वालों पर कानूनी कार्रवाई का निर्णय लिया। छात्र की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट और आवेदन माधवनगर पुलिस को दे दिया गया है।
माधवनगर पुलिस ने सचिन पिता प्रवीर देवनाथ निवासी उज्जैन की शिकायत पर आरोपी मुकुल उपाध्याय और कृष्णा उदासी के खिलाफ मारपीट की धारा 115, 296, 351(1) बीएनएस में केस दर्ज किया है। टीआइ राकेश भारती ने बताया कि दोनों ने आपसी विवाद को लेकर सचिन के साथ मारपीट की थी।
Updated on:
15 May 2025 10:32 am
Published on:
15 May 2025 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
