29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार का टैंक फुल कराओ और मुफ्त में पाओ ये बड़ी सुविधा

राजधानी भोपाल में वाहन चालकों को एक बड़ी सुविधा मुफ्त में मिल रही है। वाहन मालिक अब पीयूसी जांच बिल्कुल फ्री करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें केवल अपनी कार का टैंक का फुल कराना होगा। खास बात यह है कि प्रशासन ने वाहनों की जांच करने का काम भी शुरु कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
puc3.png

भोपाल में वाहन चालकों को एक बड़ी सुविधा मुफ्त में

राजधानी भोपाल में वाहन चालकों को एक बड़ी सुविधा मुफ्त में मिल रही है। वाहन मालिक अब पीयूसी जांच बिल्कुल फ्री करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें केवल अपनी कार का टैंक का फुल कराना होगा। खास बात यह है कि प्रशासन ने वाहनों की जांच करने का काम भी शुरु कर दिया है।

दरअसल राजधानी में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। इसपर नियंत्रण करने के लिए जिला प्रशासन ने जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है। इसी के अंतर्गत कार का फुल टैंक कराने पर मुफ्त में पीयूसी जांच करने की सुविधा देने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें: ग्वालियर में दिनदहाड़े किडनैपिंग, कॉलेज छात्रा को बाइक पर ले भागे दो युवक

कलेक्टर आशीष सिंह ने कलेक्टोरेट में पंप एसोसिएशन के साथ बैठक कर पीयूसी के संबंध में चर्चा की। यह बात भी हुई कि जहां ये सेंटर सही काम नहीं कर रहे वहां दुरुस्त किए जाएंगे। बैठक में इस बात पर सहमति बन गई है कि पंप पर कार का फुल टैंक कराने पर मुफ्त में पीयूसी जांच होगी।

जिले में सभी कंपनियों के 152 पेट्रोल पंपों पर यह सुविधा मिलना शुरु कर दी गई है। अभी एक कार की पीयूसी के लिए 250 रुपए लगते हैं।

कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार प्रदूषण कम करने प्रयासों में एसडीएम स्तर पर टीमें काम करेंगी। पीयूसी सेंटरों को भी व्यवस्थित करना है, इनकी जांच भी कराई जाएगी।

गौरतलब है कि भोपाल में वायु प्रदूषण का लगातार बढ़ना लोगों की सेहत के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से लेकर कलेक्टर आशीष सिंह और संभागायुक्त पवन शर्मा तक इसमें सुधार के लिए कदम उठाने की बात कह रहे हैं।

Story Loader