2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 अप्रैल से होने जा रहा है कैशलेस इलाज, परिवार को मिलेगा 5 लाख का कवर

आधार कार्ड, समग्र आईडी और श्रमिक कार्ड के जरिए कियोस्क सेंटर से बनवाया जा सकता है कार्ड...

2 min read
Google source verification
cashless.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश के श्रमिकों के लिए एक अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश में अब श्रमिकों का मुफ्त में इलाज होगा इतना ही नहीं उनके परिवारों को भी 5 लाख का फ्री इलाज कराने की सुविधा मिलेगी। बिल्डिंग, ब्रिज, सड़क, तालाब सहित तमाम साइट्स पर निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों को 1 अप्रैल से कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके लिए मध्यप्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार मंडल में दर्ज 12 लाख 50 हजार निर्माण श्रमिकों को आयुष्मान योजना से जोड़ने पर काम तेजी से चल रहा है। बता दें कि इसके लिए आयुष्मान भारत निरामयम सोसाइटी से कर्मकार मंडल ने अनुबंध किया है।

जानिए कैसे बनेंगे कार्ड
कर्मकार मंडल में पंजीकृत भवन, सड़क, सरकारी योजनाओं में लगे मजदूरों सहित असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को कार्ड बनाकर दिए जाएंगे। इसके लिए निर्माणाधीन साइट्स पर शिविर लगाए जाएंगे। इसके अलावा कर्मकार मंडल के कार्डधारी मजदूर अपना आधार कार्ड,श्रमिक कार्ड और समग्र आईडी लेकर कियोस्क सेंटर पर भी कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान योजना से निर्माण श्रमिकों के इलाज पर होने वाले खर्च को कर्मकार मंडल वहन करेगा। प्रति मजदूर करीब 1052 रुपए की राशि सालाना प्रीमियम के तौर पर कर्मकार मंडल द्वारा निरामयम सोसाइटी में जमा की जाएगी।

यह भी पढ़ें- PM Kissan Yojna: आने वाली है 11वीं किस्त, जरुर कर लें ये काम नहीं तो अटक सकता है पैसा

1 अप्रैल से श्रमिकों को मिलेगा कैशलेस इलाज
मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से कर्मकार मंडल में दर्ज श्रमिकों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी और उनके परिवारों को भी 5 लाख तक फ्री इलाज मिलेगा। इसके लिए कर्मकार मंडल में रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिकों का डाटा आयुष्मान योजना के पोर्टल से जोड़ने का काम अंतिम चरणों में चल रहा है। बताया जा रहा है कि अभी तक करीब 8 लाख श्रमिकों का डाटा लगभग तैयार हो चुका है जिन्हें जल्द ही कार्ड बनाकर उपलब्ध कराए जाएंगे।


यह भी पढ़ें- पति से अलग रह रही महिला का हमदर्द बन रिश्तेदार ने बढ़ाईं नजदीकियां, झांसा देकर किया रेप