भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों एक ऐसा ट्रैक्टर चर्चा का विषय बना है जो खेत में तो काम करता ही है, बाढ़ग्रस्त नदी को भी पलक झपकते पार कर जाता है। जीहां, वो नाम की तरह तेज रफ्तार से यह नदी को पार कर लेता है। यह वीडियो मध्यप्रदेश के शाजापुर के दुपाड़ा के किसी किसान का बताया जाता है। वह तेज बहाव वाली लखुंदर नदी को देखें कैसे पार कर जाता है।