30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक में जैन आचार्य की हत्या से जैन समाज में रोष

घटना को लेकर पारित किया निंदा प्रस्ताव

2 min read
Google source verification
कर्नाटक में जैन आचार्य की हत्या से जैन समाज में रोष

कर्नाटक में जैन आचार्य की हत्या से जैन समाज में रोष

भोपाल. कर्नाटक के बेलमावी जिले में दिगम्बर जैन आचार्य कामकुमार नंदी की हत्या को लेकर राजधानी जैन समाज में आक्रोश है। इस घटना की समाज के लोगों ने कड़ी निंदा की है और मांग की है कि इस तरह की जघन्य घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। साथ ही जैन संतों की पर्याप्त सुरक्षा के प्रबंध भी होना चाहिए। राजधानी के चौक जैन धर्मशाला में रविवार को चातुर्मास कलश स्थापना समारोह के बाद समाज के लोगों ने इस घटना को लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी। दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज जैन बांगा ने कहा कि इस घटना को लेकर Jain society समाज ने निंदा प्रस्ताव जारी किया है। जैन साधु संत अहिंसा का पालन करते हैं, उनके साथ इस तरह का कृत्य करना अमानवीय है। ट्रस्ट के मंत्री मनोज आरएम ने कहा कि आचार्य Kamkumar Nandi की इस निर्दयतापूर्ण हत्या से संपूर्ण जैन समाज आहत है। समाज के पंकज जैन सुपारी, आदिश जैन, अरविंद जैन, मगनलाल जैन सहित समाज के लोगों ने घटना की कड़ी भर्त्सना की है। समाज के लोगों ने 9 बार णमोकार मंत्र पढक़र विनयांजलि दी। समाज के लोगों ने इस घटना पर रोष व्यक्त किया।
गुरु आराधना के साथ चातुर्मास कलश स्थापना
चौक जैन धर्मशाला में रविवार को श्रद्धा, भक्ति के साथ जैन मुनि सुंबद्ध सागर महाराज, संविज्ञ सागर महाराज के चातुर्मास के लिए कलश स्थापना की गई। इस मौके पर पाठशाला की बालिकाओं ने मंगलाचरण किया और समाज के लोगों ने चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्जवलन किया। संगीतमय पूजा अर्चना हुई। इस मौके पर जैन मुनियों के प्रवचन हुए, जिसमें उन्होंने चातुर्मास के महत्व पर प्रकाश डाला।

इधर, कांग्रेसियों ने घेरा श्यामला हिल्स थाना
श्यामला हिल्स थाने पर कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन डेढ़ बजे तक चला। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों की धाराएं घटाने पर प्रदर्शन किया गया। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी के अनुसार जान से मारने की कोशिश और अन्य मामलों में जिन धाराओं में प्रकरण दर्ज किया पुलिस ने अपने स्तर पर उन धाराओं को खत्म कर दिया। संगीन अपराध के बावजूद आरोपियों को थाने से ही जमानत मिल गई। पुलिस व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। श्यामला हिल्स थाने के स्टॉफ ने चर्चा नहीं की। एडिशनल एसपी से कांग्रेसियों की बहस भी हुई। जब पुलिस की ओर से मामले में धाराओं पर चर्चा से इंकार किया तो जमकर हंगामा हुआ। अंतत: एडिशनल सीपी यहां पहुंचे। दो दिन में मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया तब प्रदर्शन बंद किया। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी का कहना है कि दो दिन बाद सीएम हाउस का घेराव करेंगे। जकी व उनके पति पर आठ जून को जानलेवा हमला हुआ था।