23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव, दो दर्जन युवा अफसरों को मिलेगी अहम जिम्मेदारियां

GAD MP - एमपी के प्रशासनिक ढांचे में बड़े बदलाव की तैयारी है। प्रदेश के दो दर्जन युवा अफसरों को अहम जिम्मेदारियां दी जा रहीं हैं।

2 min read
Google source verification
GAD in MP included 24 officers in departmental pool

GAD in MP included 24 officers in departmental pool- image X

GAD MP - एमपी के प्रशासनिक ढांचे में बड़े बदलाव की तैयारी है। प्रदेश के दो दर्जन युवा अफसरों को अहम जिम्मेदारियां दी जा रहीं हैं। इन अधिकारियों को प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग यानि के पूल में शामिल किया है। जीएडी ने 24 अफसरों को विभागीय पूल में शामिल किया है। ये सभी मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चुने गए अधिकारी हैं। सामान्य प्रशासन विभाग
ने सभी दो दर्जन अफसरों को प्रोबेशनर डिप्टी कलेक्टर के रूप में पदस्थापित किया है।

एमपी में राज्य सरकार को 24 नए डिप्टी कलेक्टर मिल गए हैं। प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग जीएडी में एमपीपीएससी के 2021 बैच और 2022 बैच के अधिकारियों को पोस्टिंग दी है। इनमें 2021 बैच के 1 और 2022 बैच के 23 अफसर हैं। सभी अफसरों को डिप्टी कलेक्टर बनाकर जीएडी पूल में पदस्थ किया गया है।

यह भी पढ़ें : एमपीपीएससी का बंपर भर्ती अभियान, 5562 पदों के लिए निकाले विज्ञापन, 72 डिप्टी कलेक्टर की भेजी रिकमंडेशन

यह भी पढ़ें :एमपी के 413 शहरों में नक्शे और संपत्तियों की झंझटें खत्म, सरकार का बड़ा दावा

दोनों बैचों के सभी दो दर्जन अधिकारियों को डिप्टी कलेक्टर बनाया

जिन युवा अफसरों को प्रोबेशनरी अधिकारी बनाया गया है उनमें वेटिंग लिस्ट के आधार पर 2021 बैच की जबलपुर की प्राशी अग्रवाल हैं। वहीं अन्य प्रोबेशनरी अफसर 2022 बैच के लिए चुने गए अधिकारी हैं। दोनों बैचों के सभी दो दर्जन अधिकारियों को डिप्टी कलेक्टर बनाकर जीएडी पूल में पदस्थ किया गया है

सामान्य प्रशासन​ विभाग के अधिकारियों के अनुसार 2022 बैच के आदित्य नारायण तिवारी नर्मदापुरम, आयशा अंसारी रीवा, अनिल कछवारे देवास, दीपिका पाटीदार देवास, धर्म प्रकाश मिश्रा अनूपपुर, ग्लैक्सी नगपुरे बालाघाट, कविता देवी यादव टीकमगढ़, कमल मंडलोई धार, प्रत्युष श्रीवास्तव सिवनी, प्रियांशी जैन सिवनी, निशांत भूरिया जबलपुर, ममता चौहान अलीराजपुर, महिमा चौधरी रायसेन को प्रोबेशनर डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : एमपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, वरिष्ठ अधिकारियों को किया इधर से उधर

इनके अलावा रोहित कुमार लोधी पन्ना, रोहित राणावत उज्जैन, शानू चौधरी बालाघाट, स्वाती सिंह सतना, उमेश अवस्थी छतरपुर, सुरभि जैन छतरपुर, सरकार बावरिया छिंदवाड़ा, वैशाली सोलंकी इंदौर, संदीप कुमार परस्ते अनूपपुर को भी प्रोबेशनरी अधिकारी बनाया गया है।