1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणेश चतुर्थी 2019: शुभ संयोग में विद्यार्थियों के लिए रहेगी विशेष फलदायी! 19 साल बाद बन रहा यह विशेष संयोग

Ganesh Chaturthi 2019: रवि योग, शुक्ल योग, हस्त और चित्रा नक्षत्र का रहेगा संयोग...

2 min read
Google source verification
ganesh_chaturthi_1.jpg

भोपाल ( Bhopal ) । इस बार गणेश चतुर्थी कई शुभ संयोगों से युक्त रहेगी। गणेशजी का जन्म चतुर्थी को चित्रा नक्षत्र में माना जाता है। दो सितंबर को चतुर्थी तिथि के साथ चित्रा नक्षत्र का संयोग भी रहेगा। इसी प्रकार इस दिन रवियोग, शुक्ल योग सहित कई संयोग रहेंगे।

इस लिहाज से गणेश आराधना करना काफी फलदायी होगी। पंडितों के अनुसार खासकर विद्यार्थियों के लिए गणेश पूजा करना विशेष फलदायी रहेगा। राजधानी में गणेश उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शहर में अनेक स्थानों पर सार्वजनिक रूप से भगवान गणेश की झांकियां सजाई जाएंगी। इसके लिए पंडाल बनने शुरू हो गए हैं। इसी प्रकार घरों में भी आकर्षक झांकी सजाकर भगवान गणेश की स्थापना की जाएगी।

ज्योतिषाचार्य पं. प्रहलाद पंड्या ने बताया कि इस बार इस दिन सुबह से देर रात्रि तक चतुर्थी रहेगी, साथ ही सुबह 8:38 तक हस्त नक्षत्र रहेगा, इसके बाद चित्रा नक्षत्र आ जाएगा। इसी प्रकार शुभ रवियोग, शुक्ल योग भी विद्यमान रहेंगे। इसलिए विद्यार्थियों के लिए गणेश पूजा करना अत्यंत फलदायी रहेगा।

ईको फ्रंडली गणेश बनाने का प्रशिक्षण
गायत्री शक्तिपीठ की ओर से ईको फें्रडली गणेश प्रतिमाएं बनाने का प्रशिक्षण जगह-जगह दिया जा रहा है। इसी के तहत रविन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी 11 मील बंगरसिया भोपाल आईसेक्ट के विज्ञान एवं कला संकाय के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सुपारी, गोबर, मिट्टी आदि से गणेश प्रतिमा बनाना सिखाया। इस दौरान हर्षा शर्मा, शिवदयाल मांढरे, सीमा भलावी आदि ने प्रशिक्षण दिया।

19 साल बाद हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी एक साथ...
इस बार हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी 2019 ( Ganesh Chaturthi 2019 )एक ही दिन पड़ रही है। तिथि भेद के कारण इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है। मां चामुंडा दरबार के पं.रामजीवन दुबे और ज्योतिषाचार्य विनोद रावत ने बताया कि 19 साल बाद हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी साथ-साथ आ रही है। इसके पहले 2000 में भी तीज और चतुर्थी साथ थी।

इस बात का रखें खास ध्यान :इस दिन नहीं देखें चंद्रमा. chandra dosh remidies ..
इस दिन चांद को देखना अशुभ माना जाता है। मान्यता है कि चंद्र को गणेश जी का श्राप लगा हुआ है और इस दिन चांद को देखने से झूठा कलंक लग सकता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्री कृष्ण को भी इस दिन चांद देखने पर मणि चोरी के झूठे कलंक का सामना करना पड़ा था।

चन्द्र दर्शन दोष निवारण मन्त्र :
सिंहःप्रसेनमवधीत् , सिंहो जाम्बवता हतः।
सुकुमारक मा रोदीस्तव, ह्येष स्यमन्तकः।।.

शुभ समय: मुहूर्त...
इस साल गणेश चतुर्थी 2 सितंबर, सोमवार को मनाया जाएगा। इस खास दिन पर पूजन का शुभ मूहर्त दोपहर 11 बजकर 4 मिनट से 1 बजकर 37 मिनट तक है। पूजा का शुभ मूहर्त करीब दो घंटे 32 मिनट की अवधि है।

: गणेश पूजन के लिए मुहूर्त :11:04:28 से 13:37:02 तक।
: अवधि :2 घंटे 32 मिनट।
: चन्द्र दर्शन नहीं करना : 08:54:59 से 21:03:00 तक।