
पति ने सुलह के लिए पत्नी को होटल में बुलाया, दोस्त के साथ मिलकर किया गैंगरेप; ऐसे सामने आया मामला
भोपाल. राजधानी भोपाल में गैंगरेप का मामला सामने आया है। एक 36 वर्षीय युवती के साथ दो लोगों ने रेप किया। आरोपी पीड़िता का पति और पति का एक दोस्त है। पीड़िता ने मामले की शिकायत ग्वालियर में दर्ज कराई है। पाड़िता का पति रेप का वीडियो बनाकर महिला को इस बात की धमकी दे रहा था कि अगर पुलिस में शिकायत की तो वीडियो वायरल कर दूंगा।
शादी के बाद थी अनबन
शीदी के बाद हुई अनबन का राजीनामा कराने के लिए पीड़ता के पति ने पीड़िता को भोपाल बुलाया था। पीड़िता अपने पिता के साथ भोपाल क एक होटल पहुंची थी। यहां पीड़िता के पति ने और उसके दोस्त ने मिलकर दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देता रहा।
11 महीने पुराना है मामला
जानकारी के अनुसार, मामला 11 महीने पुराना है। घटना क बाद पीड़िता चप रही लेकिन जब उसके पति ने दोबारा ब्लैकमेल करने की कोशिश की तो युवती ने खुदकुशी करने का प्रयास किया।
अशोका गार्डन थाना के प्रभारी उमेश यादव ने बताया कि 36 वर्षीय महिला ग्वालियर की रहने वाली है। पिछले साल जून में उसकी शादी हुई श्योपुर के राकेश (पारिवर्तित नाम) से हुई थी। राकेश भोपाल में नौकरी करता है और होशंगाबाद रोड स्थिति एक कॉलोनी में रहता है। शादी राकेश के दोस्त गिरिराज सिंघल ने करवाई थी। शादी के कुछ महीनों के बाद दोनों में अनबन होने लगी और फिर महिला ग्वालियर रहने के लिए चली गई।
पति ने सुलह के लिए बुलाया
बाद में पति ने सुलह के लिए पीड़िता को भोपाल बुलाया। पति ने पीड़िता के पिता को होटल के एक कमरे में भेज दिया और दूसरे कमरे में अपने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी का रेप किया और फिर उसका वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देता रहा। महिला ने मामले की शिकायत ग्वालियर में दर्ज कराई है।
Published on:
08 Jul 2019 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
