
pm gate news- (image-source-patrika)
PM Bhopal Visit - पीएम नरेन्द्र मोदी का 31 मई को भोपाल आना प्रस्तावित है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजधानी का प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा होगा। वे यहां महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे जिसमें करीब 2 लाख महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है। महिला सम्मेलन का पूरा आयोजन महिलाओं के हवाले रहेगा। कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभालने के लिए बीजेपी की एक हजार महिला कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। भोपाल के जंबूरी मैदान पर कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से चल रहीं हैं हालांकि इसमें मौसम बड़ा अड़ंगा डाल रहा है। आंधी और बरसात से यहां के टेंट टूट गए हैं और एक गेट भी गिर गया है। पीएम के कार्यक्रम के केवल दो दिन शेष हैं और मौसम ऐसा ही बना रहा तो कई दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं। ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों की सांसें मानों हलक में अटक गई हैं। पीएम के अहम कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन कराना बड़ी चुनौती बन गई है।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए बीजेपी प्रदेशभर की महिला कार्यकर्ताओं को अलग अलग दायित्व सौंप रही है। पार्टी की बूथ समिति सदस्य से लेकर मंडल समिति, पार्षद आदि महिला कार्यकर्ताओं को मंच, ट्रैफिक व्यवस्था, पेयजल व भोजन व्यवस्था, प्रवेश द्वार व्यवस्था, पास व्यवस्था, स्वागत व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम की बैठक व्यवस्था भी महिलाओं के हाथों में ही है।
एमपी में दो दिनों से आंधी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। राजधानी भोपाल में भी मौसम बिगड़ा जिसका पीएम नरेेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियां पर भी असर पड़ा है। पीएम के कार्यक्रम के लिए बनाया गया गेट टूटकर गिर गया है जबकि टेंट भी टूटा है। कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान पर पानी भर गया है। यहां 31 तारीख को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी तेजी से चल रही है पर आंधी बारिश से काम खासा प्रभावित हो रहा है। कार्यक्रम पास आ चुका है जिससे अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।
इस बीच प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए पार्किंग और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। कुल 17 अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसमें प्रभारी नायब तहसीलदार और पटवारी भी शामिल हैं। इनकी तैनाती तहसील कोलार, हुजूर और बैरसिया से की गई है। एसपीजी ने अब सभी व्यवस्थाएं अपने नियंत्रण में ले ली है।
वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार कार्य आवंटन की नए सिरे से समीक्षा कर आगामी आदेश जारी किए जाएंगे। पीएम यात्रा की तैयारियों को लेकर विभिन्न स्तरों पर बैठकों का दौर चल रहा है। फिलहाल जिले के सभी अफसरों को लेकर ड्यूटी चार्ज जारी किया गया है। अब बैठकों में इनसे तैयारियों को लेकर चर्चा की जा रही है।
Updated on:
28 May 2025 06:49 pm
Published on:
28 May 2025 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
