27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौशाला में हो रहा था गौ-वंश वध.. देखें पूरा मामला!

कर्मचारी नेता कौरव पर केस दर्ज, पत्नी गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
cow

भोपाल। राज्य कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कौरव के खिलाफ कटारा थाना पुलिस ने मप्र गौ-वंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। कौरव की पत्नी गायत्री को गिरफ्तार कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है। कौरव के बगरोदा पठार गांव स्थित गायत्री गौशाला से पुलिस ने गौ-वंश के मांस, हड्डी, खाल समेत अवशेष जब्त किए हैं। पुलिस का मानना है कि गौशाला से गौ-वंश का मांस सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस कौरव की तलाश में जुटी है। कौरव की आखिरी लोकेशन पुलिस को भिंड में मिली है। शुक्रवार शाम 7.10 बजे फोन से संपर्क किया गया, पर मोबाइल बंद मिला।

मांस की बदबू से पुलिसकर्मियों को हुई उल्टी

शुक्रवार को पुलिस गायत्री को लेकर उसके गौशाला पहुंची, जहां, मांस की बदबू से पुलिसकर्मियों को उल्टी होने लगी। ऐसे में पुलिसकर्मी तुरंत ही गौशाला से निकलकर बाहर आकर खड़े हुए। पुलिस ने शुक्रवार को भी गौशाला से गौ-वंश के अवशेष जब्त किए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को भी गौशाला से गौ-वंश के अवशेष जब्त किए हैं।

50 गाय में सिर्फ 3 बची
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गौशाला में 50 से अधिक गाय थीं। गुरुवार को जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सिर्फ तीन गाय गौशाला में मिलीं। पुलिस ने तीनों गायों को नगर निगम के सुपुर्द किया है। ग्रामीण रवि मीणा ने आरोप लगाया कि गौशाला द्वारा संचालक गौ-वंश का वध कर मांस की बिक्री की जाती है।

मांस साफ करते देख पुलिस को दी सूचना,
घटना का प्रत्यक्षदर्शी रामगोपाल चौकसे ने पुलिस को सूचना दी थी कि कौरव की पत्नी गायत्री गौशाला में पानी से मांस साफ कर रही है। हाल ही में गौशाला से बाहर निकले एक वाहन से खून टपक रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस को बड़ी मात्रा में गौशाला के अंदर गौ-वंश वध के अवशेष मिले। मौके पर पहुंची पुलिस को बड़ी मात्रा में गौशाला के अंदर गौ-वंश वध के अवशेष मिले।