28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी के इस मैदान में हैं झुग्गियां, दो साल में बीस फीसदी बढ़ गई संख्या.. देखें पूरा मामला!

शहर के सबसे बड़े मैदान में बढ़ रहा अतिक्रमण, हटाने पर कई बार हो चुकी झड़पे

2 min read
Google source verification
ground

भोपाल। बड़े आयोजनों की पहचान बनता जा रहा जंबूरी मैदान झुग्गियों के चंगुल में फंस रहा है। करीब दो साल में यहां झुग्गियों की संख्या 25 से 30 प्रतिशत बढ़ गई। स्थानीय पार्षद से लेकर कई नेता यहां निवास कर रहे हैं। ऐसे में इन्हें बढ़ावा मिल रहा है। जम्बूरी मैदान से लगी चांदमारी क्षेत्र का विस्तार शहर के सबसे बड़े जंबूरी मैदान में हो रहा है। यहां भेल प्रशासन एक दो बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई व नए निर्माण को हटाने की कोशिश कर चुका है, लेकिन जन प्रतिनिधि से लेकर स्थानीय जनता ने कार्रवाई करने पहुंचे अमले पर पत्थरों और लाठियों से हमला कर दिया। भेल अधिकारियों के मुताबिक इन्हें हटाने के लिए शासन के सहयोग की जरूरत है। यह न मिलने के कारण इनकी संख्या बढ़ रही है।

एक हजार से अधिक झुग्गियां

वार्ड-63 में आने वाले पिपलानी का चांदमारी झुग्गी क्षेत्र में एक हजार से अधिक झुग्गियां हैं। भेल प्रशासन का हस्ताक्षेप पूरी तरह नहीं होने के कारण यह जम्बूरी मैदान के अंदर बढ़ती जा रही हैं। लोगों ने बताया कि पहले मैदान के इस क्षेत्र में गड्ढे से काफी पीछे तक झुग्गियां बनी थी, लेकिन अब गड्ढे को भी झुग्गियों के अतिक्रमण ने घेरना शुरु कर दिया है। भेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार भेल ने कभी इन्हें अधिकृत नहीं माना, इस कारण इनकी संख्या की सही जानकारी नहीं मिल पाती है। वार्ड की पार्षद दया कैथोरिया भी इसी क्षेत्र में रहती है। सत्ताधारी पार्टी की प्रतिनिधि होने के कारण भेल तो क्या नगर निगम भी यहां हाथ नहीं डालता है।

इनका कहना
झुग्गियां हटाने के लिए हमें शासन के सहयोग की जरुरत होती है, जो बहुत कम मिलती है। नई झुग्गियों के निर्माण की सूचना मिलने पर भेल प्रशासन का अमला लगातार कार्रवाई कर रहा है। जल्द ही इसका स्थाई समाधान किया जाएगा।
-विनोदानंद झा, प्रवक्ता व डीजीएम, भेल

भेल को इन्हें कंट्रोल करने के लिए प्रशासन के सहयोग की बजाय सख्त कार्रवाई करना चाहिए। इनके लिए सीमा का निर्धारित होना चाहिए। हजार ऐसा न हुआ तो सैकड़ों एकड़ का जम्बूरी मैदान झुग्गी नगर बन जाएगा।
-मानसिंह, रहवासी व पूर्व कर्मी भेल