27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असुरक्षित राजधानी! गल्र्स हॉस्टल में सो रही थी छात्रा तभी घुस आया एक युवक, फिर किया ऐसा…

असुरक्षित राजधानी! गल्र्स हॉस्टल में सो रही थी छात्रा तभी घुस आया एक युवक, फिर किया ऐसा...

4 min read
Google source verification
unsafe bhopal

असुरक्षित राजधानी! गल्र्स हॉस्टल में सो रही थी छात्रा तभी घुस आया एक युवक, फिर किया ऐसा...

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अभी बालिका गृह में लड़कियों के कपड़े फाड़ने के बाद मारपीट का मामला शांत भी नहीं हो पाया था, कि इसी दौरान एक गर्ल्स हॉस्टल में भी सोती हुई युवती से अश्लील हरकत का मामला सामने आ गया है।

महिलाओं, युवतियों व लड़कियों के साथ लगातार हो रही छेड़छाड़ व रेप की घटनाओं ने भोपाल को महिलाओं के लिए असुरक्षित बना दिया है। वहीं पुलिस की ओर से किए जा रहे दावे पूरी तरह से खोखले साबित हो रहे हैं। एक ओर जहां पुलिस लगातार महिला सुरक्षा की बात कर लोगों को सांत्वना देने का काम कर रही है।

वहीं लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं व पुलिस की ओर से कोई बड़ी कार्रवाई नहीं किए जाने से पुलिस की साख तक खतरे में पड़ गई है।

MUST READ :राजधानी में यहां पहले लड़कियों के कपड़े उतारे और फिर विरोध करने पर कर दी पिटाई

जानकारों का मानना है कि अब पुलिस विश्वसनीय नहीं रह गई है, इसी के चलते बदमाश मनमानी पर उतर आए हैं। वहीं पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली या यू कहे कुछ मिली भगत के चलते भी अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।


ये है मामला...
जानकारी के अनुसार एमपीनगर स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा के साथ सोते समय एक युवक ने अश्लील हरकत कर दी। आरोपी पहले दो अन्य कमरों में भी घुसा था, इसके बाद वह पीड़िता के कमरे में जा घुसा। ये आरोपी युवक कौन था और कैसे अंदर आ गया, इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है। आरोपित सीसीटीवी में कैद हो गया है लेकिन फुटेज धुंधला होने के कारण वह साफ नहीं दिख रहा है।

घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस के आला अफसरों ने भी काफी नाराजगी जाहिर की है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात आरोपित के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया है।

ऐसे चला घटनाक्रम...
एमपीनगर पुलिस के अनुसार गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्रा प्राइवेट कॉलेज से स्नातक की पढाई कर रही है। वह अपने हॉस्टल के रूम में सोमवार को सो रही थी।
सुबह 7 बजे के करीब काले रंग की जींस पहने हुए एक युवक तेजी से उसके रूम में दाखिल हुआ, जहां उसने सोते हुई छात्रा के साथ अश्लील हरकत की। वह हॉस्टल के बाकी कमरों में सो रही छात्राओं के कमरे में गया था। जब छात्राएं जागी तो वह भाग गया।

हॉस्टल वार्डन ने रिसीव नहीं किया फोन...
छात्राओं ने घटनाक्रम की शिकायत एमपीनगर पुलिस से की है। पुलिस को बताया गया कि छेड़खानी की घटना के बाद छात्राओं ने हॉस्टल की वार्डन को फोन लगाया लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया था।

उसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी डायल 100 को फोन पर दी। जिसके बाद पुलिस ने आसपास आरोपित की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।

पुलिस ने हॉस्टल से सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं। उसमें आरोपित कैद हो गया है। लेकिन फुटेज धुंधली होने के कारण वह साफ नहीं आ रहे हैं। एमपी नगर सीएसपी उमेश तिवारी का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपित की तलाश की जा रही है।


इस संबंध में सीएसपी एमपी नगर उमेश तिवारी का कहना है कि हॉस्टल के कैमरे में एक संदिग्ध आते जाते दिख रहा है, पुलिस अब उसकी तलाश कर रही हैं यदि इस मामले में हॉस्टल कर्मचारियों की लापरवही सामने आई तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

ये है हाई सिक्योरिटी जोन का हाल...
जानकारी के अनुसार एमपीनगर राजधानी का हाई सिक्योरिटी जोन है, इसके बावजूद सूत्रों का कहना है कि यहीं राजधानी में सबसे ज्यादा अपराध होते हैं।

सूत्रों के मुताबिक तकरीबन हर रोज यहां से 6 बाइक चोरी होती हैं यानि कुल मिलाकर भोपाल में जितनी बाइक चोरी होती हैं उसमें से सबसे ज्यादा वाहन यहीं से चोरी जाते हैं। इसके अलावा छेड़छाड़ सहित रेप के मामले भी सामने आते रहते हैं। इसके अलावा लूट के मामले में भी ये 'हाई सिक्योरिटी जोन' - 'नो सिक्योरिटी जोन' का रूप पेश करता है।

MUST READ : महिलाएं इस दिन रहती है सबसे ज्यादा असुरक्षित

इधर, आईटी एक्सपर्ट ने की महिला से अश्लील हरकत! :-
वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने महिलाओं को उनकी अश्लील फोटो दिखाकर ब्लैकमेल और छेड़छाड़ करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित खुद को साफ्टवेयर इंजीनियर बताता है। आरोपित के पास से पुलिस ने तीन महंगे स्मार्ट फोन भी बरामद किए हैं।

मिसरोद पुलिस के मुताबिक तुलसीनगर में की 42 वर्षीय महिला होशंगाबाद रोड स्थित एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करती थी। कंपनी में होशंगाबाद रोड स्थित अभिनव होम्स के पास रहने वाले धर्मेंद्र गुप्ता का आना जाना था। वह कम्प्यूटर आदि सुधारने का काम देखता था।

इस वजह से दिसंबर-17 में धर्मेंद्र से महिला की जान पहचान हो गई। कंपनी के काम के सिलसिले में महिला की धर्मेंद्र से फोन पर बात होने लगी थी। दफ्तर में धर्मेंद्र महिला के पास आकर दोस्ती करने के लिए दबाव बनाता था। साथ ही उसका पीछा भी करता था।

महिला ने शिकायत में बताया कि 24 अप्रैल 18 को सुबह 9.30 बजे वह घर में अकेली थी, तभी धर्मेंद्र उसके घर में घुस आया और हाथ पकड़कर अपनी तरफ खींच लिया। शोर मचाने पर धर्मेंद्र भाग निकला था।

बाद में धर्मेंद्र ने महिला को ब्लैकमेल कर कहा कि तुम्हारी बातचीत की रिकॉर्डिंग और फोटो मेरे पास हैं। मेरा कहना नहीं माना तो उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। धर्मेंद्र की हरकतों से परेशान होकर उसे नौकरी तक छोड़ना पड़ी थी।

निशातपुरा पुलिस को भी थी तलाश
मिसरोद थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि आरोपित धर्मेंद्र गुप्ता के पास से बरामद मोबाइल से साइबर एक्सपर्ट की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आरोपित धर्मेंद्र के खिलाफ अवधपुरी और निशातपुरा थाना में भी छेड़छाड़ कर ब्लैकमेल करने के केस दर्ज हैं। निशातपुरा वाले प्रकरण में धर्मेंद्र फरार चल रहा था।