
Global Investors Summit 2025 : इस बार मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का आयोजन राजधानी भोपाल में 7 और 8 फरवरी 2025 को होने जा रहा है। खास बात ये है कि इस बार का आयोजन मध्य प्रदेश के भविष्य के लिए तैयार थीम पर आधारित होगा। समिट से पहले सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास नीति को भी संशोधित किया जाएगा। इसमें निर्यात को बढ़ावा देने के लिए भी नीति पेश की जाएगी।
समित के दौरान सरकार का प्रयास रहेगा कि 1000 से अधिक औद्योगिक इकाइयों को निर्यातक के रूप में स्थापित किया जाए। इस दौरान इन्वेस्ट एमपी पोटर्ल भी लॉन्च होगा। साथ ही कॉमर्स से इकाइयां भी जोड़ी जाएगी। वहीं, समिट से पहले एमएसएमई नीति में भी संशोधन किया जा सकता है।
दरअसल, कृषि क्षेत्र के बाद अब सरकार का जोर प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर है। ये सीमित सरकारी संसाधनों से संभव नहीं है, इसलिए निवेश बढ़ाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। ऐसे में सरकार ने निवेश के लिए उन क्षेत्रों को चिन्हित करने में जुटी है जो आर्थिक गतिविधियों को गति देते हैं। वहीं, 2025 में होने वाली इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देशभर के प्रमुख उद्योगपतियों से संवाद करेंगे।
Updated on:
17 Jul 2024 02:09 pm
Published on:
17 Jul 2024 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
