20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Goa Flight : गोवा से लिए मिलेगी डॉयरेक्ट फ्लाइट, बंपर एडवांस बुकिंग शुरु, किराया भी बहुत कम

Goa Flight: गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए भोपाल एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर अपने पसंदीदा स्पॉट तक पहुंचने के लिए यात्रियों की बंपर भीड़ उमडऩा शुरू हो गई है। फरवरी महीने में ही यात्रियों की संख्या सवा लाख तक पहुंच गई, मार्च के महीने में इसके और आगे निकलने की उम्मीद है। फरवरी के महीने में भोपाल एयरपोर्ट पर कल 1123 विमानों की आवाजाही हुई जिनमें 1 लाख 18 हजार 959 यात्रियों ने उड़ान भरी।

less than 1 minute read
Google source verification
1.jpg

Goa Flight

भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक गोवा के लिए हफ्ते में दो बार शुरू की गई सीधी उड़ान को सबसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। यात्री इसकी एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। इसके अलावा बेंगलुरु होकर तिरुपति बालाजी जाने वाले यात्रियों की तादाद भी सबसे ज्यादा है। तिरुपति बालाजी होकर यात्री आसपास के अन्य रमणीक स्थलों की भी सैर करना पसंद कर रहे हैं। वहीं बात किराए की करें तो भोपाल से नॉर्थ गोवा की फ्लाइट का किराया मात्र 5,637 है।

यात्रियों और विमानों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। फरवरी में एग्जाम सीजन होने के चलते कुछ कमी थी। मार्च में बंपर बुकिंग हुईं है जिससे यात्रियों की संख्या और बढ़ेगी। रामजी अवस्थी, एयरपोर्ट डायरेक्टर

इस साल यात्रियों की संख्या और विमानों के फेरे

माह- जनवरी
यात्री संख्या- 1,20,755
विमानों के फेरे 1102

माह- फरवरी
यात्री संख्या- 1,18, 959
विमानों के फेरे 1123

भोपाल से बेंगलुरु, कोच्चि होकर लक्षद्वीप

कोच्चि से लक्ष्यद्वीप फ्लाइट का एकतरफा किराया 6500 रुपए है जबकि जलमार्ग से प्रति टिकट 4 से 8 हजार खर्च आता है। अलायंस एयर की फ्लाइट से कोच्ची से 90 मिनट में अगत्ती लक्षद्वीप पहुंचेंगे। एकतरफ का किराया 5500 से 6500 रु. है। कोच्ची से लक्ष्यद्वीप तक एमवी करावत्ती, अरेबियन सी, लक्ष्यद्वीप सी, लगून, कोरल्स, अङ्क्षमदिवी और एमवी मिनिकॉय जहाज चलते हैं। 14-18 घंटे में पहुंचाते हैं। किराया 4-8 हजार तक प्रति टिकट है।