16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्वैलरी खरीदने का अच्छा मौका : सोना स्थिर, चांदी 200 रुपए सस्ती, जानिए आज का भाव

आज सराफा बाजार में (Gold Price Today) सोने के दाम 37 हजार 900 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इंडस्ट्रियल यूनिट्स की उठान घटने और मांग कम होने से (Silver Price Today) चांदी की कीमतों में 200 रुपये की गिरावट देखने को मिली।

2 min read
Google source verification
Gold Rate in Raipur Today

Gold lost upto 1000 rupees in two days, know how much silver is broken

भोपाल/ त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद अब सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। खरीददारों के लिए ज्वैलरी खरीदने का ये अच्छा मौका है। व्यापारी नवनीत अग्रवाल ने बताया कि नवंबर माह के अंतिम सप्ताह से शादियों के सीजन शुरू होने के बाद भोपाल स्थानीय सराफा बाजार में एक बार फिर सोना-चांदी की कीमतों में तेजी आने के आसार हैं।

MOST READ : सर्द हवाओं से ठंड का रास्ता साफ, 15 दिन बाद से पड़ेगी शिमला जैसी ठंड!

सराफा बाजार में सोना-चांदी का भाव

आज सोने की कीमतों में आंशिक गिरावट आई है। 22 कैरेट सोना की कीमत 37 हजार 900 और 24 कैरेट सोना 39 हजार 800 प्रति दस ग्राम है। वहीं चांदी में 200 रुपए की गिरावट आने के बाद चांदी का भाव 50 हजार 500 रुपये प्रति किलोग्राम है। सराफा व्यापारियों का कहना है कि हाजिर बाजार में लोकल ज्वैलर्स और रिटेलर्स की मांग में गिरावट के कारण मुख्य रूप से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आ रही है। आने वाले दिनों में तेजी आने का अनुमान है।

MUST READ : इस बार पडेगी कड़ाके की ठंड, गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, तापमान 20 से नीचे

भोपाल में सोने की दर Gold Price Today

वजन_____22 कैरेट सोना_____24 कैरेट सोना
1 ग्राम_____3,790.00 रुपए_____3,980.00 रुपए
2 ग्राम_____7,580.00 रुपए_____7,960.00 रुपए
4 ग्राम_____15,160.00 रुपए_____15,920.00 रुपए
8 ग्राम_____30,320.00 रुपए_____31,840.00 रुपए
10 ग्राम_____37,900.00 रुपए_____39,800.00 रुपए

MUST READ : कच्चे प्याज खाने के फायदे जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

भोपाल में चांदी की दर Bhopal Silver Price

Weight_____Silver
1 Gram_____INR 50.50
5 Grams_____INR 252.50
25 Grams _____INR 1,262.50
50 Grams _____INR 2,525.00
1 Kilogram_____INR 50,500.00

MUST READ : पपीते के पत्ते इतना बढ़ा देंगे आपका खून की नहीं होगी कोई बड़ी बीमारी, करें ये उपाय

सरकारी स्किम से सोना सस्ता

सोने में निवेश बढ़ाने के लिये सरकार द्वारा योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। इसमें सोना और चांदी के ज्वैलरी आकर्षक ऑफर के तहत छूट भी शामिल है। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के बढ़ते जबर्दस्त दामों की वजह से सरकार ने एक बार फिर से लोगों को सस्ता सोना खरीदने का ऑफर दिया है। इसका असर अब स्थानीय सराफा बाजारों में भी देखने मिल रहा। इसमें स्थानीय सराफा व्यापारियों के भी आकर्षक स्कीम शामिल है।