24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Rates: सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका, 8 महीनों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज, ये हैं रेट

भोपाल। त्योहर से पहले सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर आई। सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली।

1 minute read
Google source verification
gettyimages-1186102973-170667a.jpg

Gold and silver rates

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आइबीजेए) के मुताबिक 24 कैरेट सोने के दाम 1,142 रुपए गिरकर 56,577 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए। चांदी की कीमत में भी 4000 रुपए से ज्यादा की गिरावट आई। यह 4490 रुपए फिसलकर 67,113 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

इसका भाव सोमवार को 71,603 रुपए प्रति किलोग्राम था। विशेषज्ञों के मुताबिक अमरीकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों के ऊंचे रहने, डॉलर की कीमतों में बढ़ोतरी, अमरीका और चीन सहित अन्य देशों में मंदी की आशंका के कारण आने वाले दिनों में सोना-चांदी और सस्ते हो सकते हैं। इससे पहले 12 मॉर्च को सोना 57 हजार पर था।

सात दिन में इस तरह गिरा सोना
(भोपाल सर्राफा बाजार में प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत रुपए में)

22 सितंबर- 57,730

25 सितंबर- 56,835

26 सितंबर- 56,342

27 सितंबर- 55,494

28 सितंबर- 55,132

30 सितंबर- 54,211

3 अक्टूबर- 54,018

किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध

24 कैरेट का सोना- 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना- 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना- 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना- 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना- 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना- 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना- 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना- 37.5 फीसदी

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान

गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है।