24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खोज: भारत में मिली सोने की खदान, पांच लाख टन सोना निकालने की तैयारी में सरकार

भारत फिर बनेगा सोने की चिड़िया,प्रदेश में पहली बार मिली सोने की खदानें, नीलामी मई तक,पांच लाख टन सोना होने की उम्मीद...

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Feb 27, 2018

Gold Mining News

(जितेंद्र चौरसिया की विशेष रिपोर्ट)
भोपाल। मध्यप्रदेश में हीरे के बाद अब जमीन के नीचे छिपे सोने का अकूत खजाना मिला है। ये खजाना कटनी के इमलिया और सिंगरौली के चकरिया गांव में है। इन दोनों जगहों पर पांच लाख टन से भी ज्यादा सोना होने का अनुमान है। सरकार अब यहां सोने का खनन कराने की तैयारी में है। अप्रैल-मई में नीलामी के जरिए इनकी माइनिंग-लीज दी जाएगी। सोना मिलने से मध्यप्रदेश की गिनती अब छत्तीसगढ़ और राजस्थान के साथ होगी, जहां पहले ही सोने की खान हैं।

ऐसे खोजा सोना...
2002 से सोने की खोज 8 जिलों में शुरू हुई थी। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के जरिए सोने की संभावनाओं पर काम किया गया। ये जिले सिंगरौली व कटनी के साथ ही बालाघाट-सिवनी, जबलपुर, शहडोल, उमरिया और बैतूल थे। कुछ जगह सर्वे ठप हो गया, लेकिन अब सिंगरौली व कटनी में सोने की खदानों की पुष्टि हुई। यहां से सोने के अंश का परीक्षण करके पूरी मात्रा का आकलन किया गया है। केंद्र और राज्य के बीच सोना खनन को लेकर रिपोर्ट फाइनल कर दी गई है।

छत्तीसगढ़-राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश छाएगा, पूरे देश में हीरे के बाद हमारी पहचान अब स्वर्ण प्रदेश की भी

कहां मिला कितना सोना?

कटनी-इमलिया : 6 हैक्टेयर एरिया में साढ़े 3 लाख टन सोना अनुमानित।
सिंगरौली-चकरिया : 4 हैक्टेयर में डेढ़ लाख टन सोना होने की संभावना।
सिंगरौली में ही गुरहार पहाड़ में 21 वर्गमीटर, थापरा में 24 वर्गमीटर, कर्माहीपुरी सिली में 32 वर्गमीटर और निबुआ में 25 वर्गमीटर क्षेत्र में भी सोने की खोज हो रही है।

पहली बार बहुमूल्य जिंक की खदानें भी मिली
प्रदेश में पहली बार जिंक की खदानें भी मिली हैं। ये खदानें छिंदवाड़ा के जंगलदेही इलाके में मिली हंै। यहां 8 हैक्टेयर में 16 लाख टन जिंक होना अनुमानित है। बैतूल के बिसखान इलाके में 6 हैक्टेयर में 20 लाख टन जिंक मिला है।

मध्यप्रदेश में पहली बार सोना मिला है। हम कोशिश करेंगे कि अप्रैल-मई में इसके लिए नीलामी हो सके।
-मनोहर दुबे, प्रमुख सचिव, खनिज विभाग मध्यप्रदेश