27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Prices: देशभर में बदल गए सोने-चांदी के भाव, जानिए अपने शहर का गोल्ड रेट

Gold Prices: देशभर में बदल गए सोने-चांदी के भाव, जानिए अपने शहर का गोल्ड रेट

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

May 08, 2019

Gold prices fall drastically before navratri, know how much cheaper

Gold prices fall drastically before navratri, know how much cheaper

भोपाल। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना सबसे शुभ माना जाता है। इस दिन तो लोग जरूरत और निवेश के लिए सोने-चांदी से बने आभूषणों की खरीदी तो करते ही हैं। इसके बाद भी शादी-ब्याह के चलते भी एक से दो माह तक खरीदी चलती रहती है। यहां बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो सोने में इन्वेस्ट कर मुनाफा लेते हैं। आइए जानते हैं मध्यप्रदेश में कितना चल रहा है सोने का भाव...।

पिछले साल ही इन्हीं दिनों में जिन लोगों ने निवेश किया था, उन्हें तीन प्रतिशत का रिटर्न इस बार मिल रहा है। इसे देखते हुए सोने के अलावा चांदी के आभूषणों, सिक्कों, देवी-देवताओं की मूर्तियां आदि में अच्छी बिक्री की उम्मीद की जा रही है। बाजार पर नजर रखने वाले विशेषज्ञ बताते हैं कि जिन लोगों ने शादियों एवं घरेलू निवेश के लिए सोने-चांदी के जेवरातों की बुकिंग की है, उन्हें आगे भी अच्छा रिटर्न मिलने की पूरी संभावना है। अक्षय तृतीया के लिए शहर के सराफा प्रतिष्ठानों पर सोमवार को काफी भीड़भाड़ देखी गई। यह क्रम रात तक चलता है।

गत वर्ष से सोना महंगा, चांदी सस्ती
वर्ष 2018 में इन्हीं दिनों में स्थानीय बाजारों में सोना 31500 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव पर था, जो वर्तमान में 32600 रुपए प्रति दस ग्राम के आसपास चल रहा है। लेकिन, चांदी में गत वर्ष की तुलना में इस बार मंदी देखी गई। पिछले भाव 41000 रुपए प्रति किलो पर थे, जो वर्तमान में 39000 रुपए प्रति किलो हो गए। यानी जिन लोगों ने सोने में निवेश किया था, वे मुनाफे में रहे।

कहां कितना भाव
भोपाल में सोने का भाव 31500 रुपए
मुंबई में सोने का भाव 31480 रुपए
दिल्ली में सोने के भाव 32670 रुपए
हैदराबाद में सोना 32610 रुपए
जयपुर में सोना 32500 रुपए
कोयंबटूर में सोना 32620 रुपए
चेन्नई में सोना 32,630 रुपए
अहमदाबाद में सोना 32,600 रुपए
(रुपए/प्रति 10 ग्राम)

आचार संहिता का असर
बाजार के जानकारों का कहना है कि चुनावी आचार संहिता का सराफा बाजार में कुछ असर देखने को मिल रहा है। लोग नकदी लेन-देन नहीं कर पा रहे हैं। उधर, किसानों को फसल का पैसा नहीं मिलने से उधारी का काम ज्यादा हो रहा है। मुंबई, दिल्ली, मथुरा, जलगांव जैसे शहरों से मंगाने वाले जेवरातों पर इस बार थोड़ी कमी बताई जा रही है।


सोना खरीदने के लिए कई बड़े ऑफर
इन दिनों आभूषण खरीदने वालों को ज्वेलर्स बड़ी छूट दे रहे हैं। मैकिंग चार्ज से लेकर प्रति ग्राम पर भी छूट दे रहे हैं। उनका कहना है कि अक्षय तृतीया के लिए विशेष छूट का फायदा ग्राहक उठा रहे हैं।

सोना-चांदी और डायमंड के आभूषण खरीदने पर ज्वेलर्स की रिटेल चेन चलाने वाली कंपनियों ने भी ऑफर देने की घोषणा की है। तनिष्क की ओर से सोना पर 25 फीसदी तक की छूट दी रही है। एक नामी कंपनी ने भी गोल्ड एंड डायमंड्स पर 10 फीसदी एडवांस देकर ज्वेलरी बुक कराने की छूट दी है। इसी तरह पीसी ज्वेलर्स की ओर से शर्तों के साथ छूट देने की घोषणा की है। पंजाब ज्वेलर्स ने अक्षय तृतीया के लिए गोल्ड मैकिंग चार्ज पर 80 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है। भारतीय स्टेट बैंक ने भी एक बड़ा ऑफर लांच किया है। इसके तहत सोना खरीदने वाले ग्राहकों को छूट के अलावा कैशबैक भी मिलेगा।

अच्छा रुझान है
अक्षय तृतीया के लिए आभूषणों की डिमांड ओवरऑल काफी अच्छी है। भीड़भाड़ से बचने के लिए कई ग्राहकों ने पहले ही बुकिंग करा दी थी। सोने के साथ-साथ डायमंड के प्रति भी लोगों का अच्छा रूझान देखने में आ रहा है।
-विकास कटारिया, प्रबंध निदेशक, डीपी ज्वेलर्स


बाजारों में खासी चहल-पहल
अक्षय तृतीया के एक दिन पहले यानी सोमवार को बाजारों में काफी चहल-पहल रही। खासकर शादी-विवाह के सामानों की ज्यादा मांग देखी गई। इसमें बर्तन बाजार, कपड़ा बाजार, मनिहारी आयटम, सराफा, ऑटोमोबाइल, किराना बाजार, डेयरी उत्पाद, दुल्हे का सेहरा-साफा, पैकिंग पानी के अलावा लाइट, टेंट, केटरिंग, बैंड-बाजे, घोड़ी, बघ्घी वालों के यहां पूरे दिन भीड बनी रही।

कपड़ा कारोबारी एवं बाजार एक्सपर्ट श्याम बाबू अग्रवाल ने बताया कि अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त होने के कारण शादियां ज्यादा है। इसलिए कपड़ा बाजार के अलावा अन्य सभी बाजारों में जरूरत के सामानों की पूछपरख बनी हुई है। जबकि यह स्थिति आने वाले कई दिनों तक बनी रहेगी। सराफा कारोबारी नवनीत अग्रवाल बताते हैं कि सोना निवेश की दृष्टि से काफी फायदेमंद साबित हो रहा है।