23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा में कमलनाथ को झटका! बीजेपी में आ गईं गोंडवाना पार्टी की अध्यक्ष मोनिका शाह बट्टी

कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा में कमलनाथ को घेरने में जुटी बीजेपी को एक बड़ी सफलता मिली है। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने आदिवासियों में खासी पैठ रखनेवाली गोंडवाना पार्टी को तोड़ने में कामयाबी हासिल कर ली। इसी के साथ अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका शाह बट्टी को BJP में शामिल कर लिया गया है। मंगलवार को उन्होंने सीएम शिवराजसिंह चौहान के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ली।

less than 1 minute read
Google source verification
cm_monica.png

मोनिका शाह बट्टी को BJP में शामिल कर लिया गया

कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा में कमलनाथ को घेरने में जुटी बीजेपी को एक बड़ी सफलता मिली है। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने आदिवासियों में खासी पैठ रखनेवाली गोंडवाना पार्टी को तोड़ने में कामयाबी हासिल कर ली। इसी के साथ अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका शाह बट्टी को BJP में शामिल कर लिया गया है। मंगलवार को उन्होंने सीएम शिवराजसिंह चौहान के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ली।

मोनिका शाह भोपाल आईं और उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की- इससे पहले मोनिका शाह बट्टी ने अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया। मंगलवार को मोनिका शाह भोपाल आईं और उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इसके बाद वे आधिकारिक तौर पर BJP में शामिल हो गईं।

मोनिका शाह बट्टी को बीजेपी में शामिल करने को कमलनाथ को छिंदवाड़ा में ही घेरने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। मोनिका शाह बट्टी न केवल अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष थीं बल्कि उनका इस इलाके में खासा प्रभाव भी है। खास बात यह भी है कि उनके पिता मनमोहन शाह बट्‌टी यहां के विधायक भी रह चुके हैं। मनमोहन शाह अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

मोनिका शाह के बाद अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के भी बीजेपी में आने की चर्चा - मोनिका शाह बट्टी जब सीएम शिवराजसिंह चौहान से मिलीं तो छिंदवाड़ा के BJP जिलाध्यक्ष बंटी साहू भी उनके साथ थे। मोनिका शाह के बाद अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के भी बीजेपी में आने की चर्चा है।