7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DA Hike: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सैलरी में 7 हजार रू. तक का इजाफा, आदेश जारी

DA Hike: मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9 फीसदी बढ़ाने का आदेश जारी किया..।

2 min read
Google source verification
DA increase of MP Govt employees

DA Hike: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 9 फीसदी का इजाफा करने का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के बाद अब प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारियों को 230 की जगह 239 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। आदेश के मुताबिक नवंबर महीने की सैलरी में महंगाई भत्ता बढ़कर आएगा। महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी से कर्मचारियों की सेलरी में 620 से लेकर 7 हजार तक का इजाफा होगा।बता दें कि लंबे समय से प्रदेश के कर्मचारी संगठन इसकी मांग कर रहे थे और इस आदेश के जारी होने के बाद कर्मचारी संघ ने सरकार का आभार जताया है।

महंगाई भत्ते में 9% का इजाफा

मध्यप्रदेश वित्त विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक छठवें वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे शासकीय कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते की दर में वृद्धि की गई है। 1 जुलाई 2023 से कर्मचारियों को 230 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा था जिसमें 9 फीसदी का इजाफा करते हुए इसे 239 फीसदी किया जा रहा है। आदेश के अनुसार बढ़े हुए महंगाई भत्ते की दर 1 जनवरी 2024 से लागू होगी और महंगाई भत्ते में हुई वृद्धि का लाभ कर्मचारियों-अधिकारियों को 1 अक्टूबर 2024 (भुगतान माह नवंबर 2024) से किया जाएगा।


यह भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: आ गई तारीख, जानिए किस दिन लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1250 रूपए


4 किश्तों में होगा एरियर राशि का भुगतान

वित्त विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में ये भी लिखा है कि 1 जनवरी 2024 से 30 सितंबर 2024 तक की अवधि के बढ़े हुए एरियर का भुगतान कर्मचारियों को चार किश्तों में किया जाएगा। पहली किश्त दिसंबर महीने में दूसरी किश्त जनवरी महीने तीसरी किश्त फरवरी महीने में और चौथी किश्त मार्च 2025 महीने में दी जाएगी। इसके साथ ही जो कर्मचारी 1 जनवरी 2024 से 30 सितंबर 2024 की अवधि में सेवानिवृत्त/मृत हो गए हैं उन्हें/ नामित सदस्य को एरियर का भुगतान एकमुश्त किया जाएगा।


यह भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना के लिए फिर होंगे आवेदन, जोड़े जाएंगे नाम