27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल स्टेशन पर यात्रियों को खुशखबरी, एमपी का पहला पाड स्टाइल होटल तैयार, प्लेटफर्म पर मिलेंगी ये सुविधाएं

Bhopal Station : भोपाल से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी अब दूर होगी। भोपाल स्टेशन पर मध्य प्रदेश का पहला पाड स्टाइल होटल तैयार हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhopal Station

Bhopal Station : रेल यात्रियों से जुड़ी हुई अच्छी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मुख्य भोपाल स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी अब दूर होगी। ट्रेन लेट या स्टेशन पर जल्दी आने पर यात्री को स्टेशन पर इंतजार नहीं करना होगा। भोपाल स्टेशन पर मध्य प्रदेश का पहला पाड स्टाइल होटल तैयार हो गया है। यात्रियों को पीएनआर नंबर पर ही पाड होटल में बुकिंग मिलेगा।

यह सुविधा 4 अप्रैल से शुरू होगी। घंटे के हिसाब से पाड मिलेगा। फैमिली और सिंगल यात्रियों को अलग अलग सुविधा मिलेगी। 58 सिंगल पाड और 20 फैमिली पाड बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- स्कूल में बदमाशों का आतंक, क्लास रूम में घुसकर तोड़फोड़, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की तस्वीर तक तोड़ दी

यात्रियों को ये सुविधाएं मिलेगी

जानकारी के अनुसार, हर पाड में AC की सुविधा और हाई-स्पीड वाई-फाई यात्रियों को मिलेगी। आरामदायक बिस्तर, तकिया और खाने की व्यवस्था। स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए टायलेट सुविधा। गर्म पानी की सुविधा (गीजर)। ठंड के मौसम में गर्म पानी उपलब्ध रहेगा। सामान की सुरक्षा के लिए लाकर की सुविधा। मोबाइल व इलेक्ट्रानिक उपकरण चार्ज करने की सुविधा। आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर उपकरण। टीवी और मेकअप मिरर, मनोरंजन और सुविधा के लिए उपलब्ध। होटल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था सीसीटीवी कैमरे से होगी।