19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Government Jobs: नौकरी की तलाश में हैं तो पढ़ें ये खबर, MP में मिलेगी सरकारी नौकरी

Government Job Alert: सरकारी नौकरी करना चाहते हैं...कब निकलेगी भर्ती और परीक्षा का इंतजार भी है, तो ये खबर आपके लिए सुकून भरी हो सकती है..दरअसल MPPSC और ESB जल्द ही हजारों खाली पड़े पदों पर भर्ती शुरू करने वाले हैं...

less than 1 minute read
Google source verification
government_job_alert.jpg

Government Job Alert: बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत देने वाली खबर आई है। जून से नवंबर तक मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (MPPSC) और कर्मचारी चयन मंडल आयोग (ESB) करीब नौ भर्ती परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है। लगभग नौ विभागों के लिए होनी वाली इस भर्ती परीक्षा के जरिए करीब 30 हजार पदों को भरा जाएगा। परीक्षाओं में प्रदेश के 5 लाख युवा शामिल होंगे।

उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी कॉलेजों में 2 हजार से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होनी है। यह परीक्षा 9 जून को आयोजित की जाएगी। इसके लिए 70 हजार से अधिक आवेदन प्राह्रश्वत हुए हैं। वहीं दूसरी बड़ी भर्तीं परीक्षा माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षक (खेल, गायन वादन व नृत्य) के लिए होगी। इसे ईएसबी अगस्त में लेगा। इसके जरिए शिक्षा विभाग के 18 हजार माध्यमिक एवं 6 हजार प्राथमिक शिक्षक के 24 हजार पदों को भरा जाएगा।

ये भी पढ़ें:Lok Sabha Elections 2024: आज नक्सलियों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी भरेंगे हुंकार, कड़े पहरे में जनसंवाद

इसके अलावा 456 पदों के लिए राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा एमपीएससी (MPPSC) ने हाल ही में आयोजित की है। इसमें भी भी 2 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इन पदों पर आचार संहिता के बाद भर्तियां शुरू की जाएंगी।

समूह 3 उपयंत्री तथा अन्य समकक्ष पदों पर भर्ती परीक्षा-अगस्त में, माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षक (खेल, गायन वादन व नृत्य) चयन परीक्षा-अगस्त में, समूह-1 उपसमूह- 3 मेडिकल सोशल वर्कर और अन्य समकक्ष पदों पर भर्ती परीक्षा-अक्टूबर में, समूह-2 उपसमूह-3 स्वच्छता निरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों पर भर्ती परीक्षा नवंबर में।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम, बोले- 'राहुल गांधी पर कांग्रेस को ही नहीं भरोसा'