
Government Job Alert: बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत देने वाली खबर आई है। जून से नवंबर तक मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (MPPSC) और कर्मचारी चयन मंडल आयोग (ESB) करीब नौ भर्ती परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है। लगभग नौ विभागों के लिए होनी वाली इस भर्ती परीक्षा के जरिए करीब 30 हजार पदों को भरा जाएगा। परीक्षाओं में प्रदेश के 5 लाख युवा शामिल होंगे।
उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी कॉलेजों में 2 हजार से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होनी है। यह परीक्षा 9 जून को आयोजित की जाएगी। इसके लिए 70 हजार से अधिक आवेदन प्राह्रश्वत हुए हैं। वहीं दूसरी बड़ी भर्तीं परीक्षा माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षक (खेल, गायन वादन व नृत्य) के लिए होगी। इसे ईएसबी अगस्त में लेगा। इसके जरिए शिक्षा विभाग के 18 हजार माध्यमिक एवं 6 हजार प्राथमिक शिक्षक के 24 हजार पदों को भरा जाएगा।
इसके अलावा 456 पदों के लिए राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा एमपीएससी (MPPSC) ने हाल ही में आयोजित की है। इसमें भी भी 2 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इन पदों पर आचार संहिता के बाद भर्तियां शुरू की जाएंगी।
समूह 3 उपयंत्री तथा अन्य समकक्ष पदों पर भर्ती परीक्षा-अगस्त में, माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षक (खेल, गायन वादन व नृत्य) चयन परीक्षा-अगस्त में, समूह-1 उपसमूह- 3 मेडिकल सोशल वर्कर और अन्य समकक्ष पदों पर भर्ती परीक्षा-अक्टूबर में, समूह-2 उपसमूह-3 स्वच्छता निरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों पर भर्ती परीक्षा नवंबर में।
Updated on:
09 Apr 2024 08:34 am
Published on:
09 Apr 2024 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
