22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

31 मार्च तक एमपी में छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे ये सरकारी ऑफिस

राजधानी भोपाल में शनिवार और रविवार अवकाश के दिनों में भी रजिस्ट्रार और बिजली कंपनी के ऑफिस खुले रहेंगे। ऐसे में माह के अंतिम दिनों 26 और 27 फरवरी को भी लोग प्रापर्टी की रजिस्ट्री करा सकेंगे। इसी प्रकार बिजली का बिल भी भर पाएंगे।

2 min read
Google source verification
31 मार्च तक एमपी में छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे ये सरकारी ऑफिस

31 मार्च तक एमपी में छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे ये सरकारी ऑफिस

भोपाल. मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में अवकाश के दिनों में भी कुछ सरकारी कार्यालय खुलेंगे, ताकि एक तरफ उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, वहीं दूसरी और सरकार को मिलने वाले राजस्व में भी बढ़ोतरी हो, ऐसे में खासकर रजिस्ट्री कार्यालय और बिजली विभाग के ऑफिस खुले रहेंगे, जिसके चलते आप अवकाश के दिन भी बिजली से संबंधित समस्याएं, बिजली बिल जमा करना आदि काम कर सकते हैं, वहीं छुट्टियों के दिन भी आपके घर, मकान, दुकान, जमीन आदि की रजिस्ट्री हो जाएगी।


शनिवार-रविवार को खुले रहेंगे ऑफिस
राजधानी भोपाल में शनिवार और रविवार अवकाश के दिनों में भी रजिस्ट्रार और बिजली कंपनी के ऑफिस खुले रहेंगे। ऐसे में माह के अंतिम दिनों 26 और 27 फरवरी को भी लोग प्रापर्टी की रजिस्ट्री करा सकेंगे। इसी प्रकार बिजली का बिल भी भर पाएंगे।


केवल होली और रंग-पंचमी पर बंद होंगे ऑफिस

उपभोक्ताओं को ये सुविधा इसी माह नहीं बल्कि 31 मार्च तक मिलेगी, जिसके तहत हर शनिवार और रविवार तो ऑफिस खुलेंगे ही सही, केवल होली और रंगपंचमी पर ही ये कार्यालय बंद रहेंगे। होली पर रजिस्ट्रार ऑफिस बंद रहेंगे। इसी के साथ जिन जिलों में रंगपंचमी मनाई जाती है वहां स्थानीय अवकाश होने पर रंगपंचमी के दिन भी कार्यालय बंद रहेंगे।

हर दिन हो रही 350 से 400 रजिस्ट्री


मध्यप्रदेश में अप्रैल माह के साथ ही रजिस्ट्री की नई गाइड लाइन शुरू हो जाएगी, इसलिए राजधानी में रोजाना 350 से 400 रजिस्ट्री हो रही है, इस कारण यहां हर दिन रजिस्ट्री करवाने वालों की जमकर भीड़ रहती है, इसलिए अवकाश के दिनों में भी रजिस्ट्री की जाएगी, ताकि लोगों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े और सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति हो। राजधानी भोपाल में आईएसबीटी और परी बाजार में रजिस्ट्री होंगी। प्रदेश के सभी जिलों में रजिस्ट्रार और सब रजिस्ट्रार ऑफिस खुले रहेंगे।

यह भी पढ़ें : टोल टैक्स में नहीं मिली 3 दिन में छूट तो होगा आंदोलन


बिजली केंद्र भी खुले रहेंगे

भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग पश्चिम, पूर्व, दक्षिण व उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय, दानिश नगर, मिसरोद और मंडीदीप में बिजली बिल भुगतान के लिए कार्यालय खुले रहेंगे, वैसे तो अधिकतर उपभोक्ता अब ऑनलाइन भी बिजली बिल भर देते हैं, लेकिन जो ऑनलाइन बिल नहीं भरते हैं, वे कार्यालय में जाकर भी भर सकते हैं।