16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एमपी में टूरिस्टों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने बनवाए 241 आलीशान होम स्टे

Homestays- राज्य सरकार मध्यप्रदेश को पर्यटन में नंबर 1 बनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कई कवायदें की जा रहीं हैं।

Government will build 1 thousand homestays for tourists in MP
Government will build 1 thousand homestays for tourists in MP- image mp tourism

Homestays- राज्य सरकार मध्यप्रदेश को पर्यटन में नंबर 1 बनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कई कवायदें की जा रहीं हैं। ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में ग्रामीण रंग पर्यटन संग राज्यस्तरीय उत्सव आयोजित किया गया है जिसका मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकसित हो रहे होम-स्टे भारतीय सांस्कृतिक परंपरा के "अतिथि देवो भव:" के भाव को चरितार्थ कर रहे हैं। होम-स्टे के संचालक और राज्य सरकार का यह प्रयास है कि यहां आने वाले सभी अतिथि प्रदेश के बारे में सकारात्मक छवि और अच्छी स्मृतियां साथ लेकर जाएं। इस मौके पर प्रदेश के गांवों में निर्मित 241 आलीशान होम-स्टे का वर्चुअल लोकार्पण किया। खास बात यह है कि राज्य सरकार ने प्रदेश में 1 हजार होम स्टे बनाने की बात कही है।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पर्यटकों के लिए वेलनेस सुविधाएं बढ़ाने के लिए समिट की है। वे यहां आएंगे तो उन्हें वन्य जीव पर्यटन, धार्मिक पर्यटन के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिलेंगी। इससे प्रदेश का मेडिकल टूरिज्म बढ़ेगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लाभ होगा।

पर्यटन को बढ़ावा देने हुए एमओयू

कार्यक्रम में ग्रामीण पर्यटन के विकास के लिए सिग्निफाइंग और टूरिज्म बोर्ड के बीच 61 गांवों में एलईडी एवं सोलर लाइट्स लगाने के लिए एमओयू का आदान प्रदान किया गया। साथ ही स्कोप ग्लोबल स्किल यूनिवर्सिटी और टूरिज्म बोर्ड के बीच फिल्म निर्माण एवं डिजिटल प्रमोशन के लिए एमओयू तथा एमपी टूरिज्म बोर्ड एवं एमपीएसईडीसी के बीच एमओयू का आदान-प्रदान किया गया।

यह भी पढ़े : जमीन पर सो रही सोनम रघुवंशी, इतना डर कि जरा सी आहट पर ही हो जाती खड़ी

121 गांवों में आलीशान होम-स्टे

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र लोधी ने बताया कि एमपी में पिछले साल 13 करोड़ 41 लाख से ज्यादा पर्यटक आए। प्रदेश के 121 गांवों में 241 आलीशान होम-स्टे तैयार किए गए हैं। इतना ही नहीं, सरकार ने 1000 होम-स्टे बनाने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि विलेज टूरिज्म को बढ़ाते हुए हम मध्यप्रदेश को पर्यटन में देश में नंबर-1 बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

ग्रामीण परिवेश, पारंपरिक भोजन, स्थानीय गीत-संगीत का आनंद

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर आलीशान होम-स्टे बनाए जा रहे हैं। बांधवगढ़, कान्हा और पेंच राष्ट्रीय उद्यानों सहित अन्य कई जिलों के पर्यटन स्थलों पर होम-स्टे शुरू हो गए हैं। यहां पर्यटकों को ग्रामीण परिवेश, पारंपरिक भोजन, स्थानीय संस्कृति और गीत-संगीत का आनंद मिल रहा है।

पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने रेस्पॉन्सिबल टूरिज्म मिशन की भूमिका पर प्रकाश डाला। अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास दीपाली रस्तोगी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।