20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़कों के लिए पीडब्लूडी को 1761 करोड़, सप्लीमेंट्री बजट को मिली हरी झंडी

16306 करोड़ के सप्लीमेंट्री बजट को मिली हरी झंडी, विकास कार्यों के लिए सबसे ज्यादा राशि

less than 1 minute read
Google source verification
highway_1_jan.png

16306 करोड़ के सप्लीमेंट्री बजट को मिली हरी झंडी

भोपाल. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राज्य के सप्लीमेंट्री बजट को हरी झंडी दे दी। यह बजट 16306 करोड़ रुपए का है। हाल ही में समाप्त हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र में राज्य सरकार ने खर्चे के लिए यह राशि मांगी थी। इनमें से ज्यादातर राशि विकास कार्यों के लिए है। राज्यपाल की हरी झंडी मिलने के बाद राज्य में विकास कार्यों में तेजी आएगी।

16306 करोड़ रुपए में से पीडब्लूडी को कुल 1761 करोड़ - राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा मंजूर किए गए राज्य के सप्लीमेंट्री बजट में सड़कों के निर्माण और सुधार आदि कामों के लिए पीडब्लूडी को खासी राशि दी गई है. 16306 करोड़ रुपए में से पीडब्लूडी को कुल 1761 करोड़ मंजूर किए गए हैं. राज्यपाल की हरी झंडी मिलने के बाद राज्य में अब न केवल विकास कार्यों में तेजी आएगी बल्कि लोगों को खराब सड़कों से भी मुक्ति मिलेगी।

चुनावी वर्ष होने के कारण सरकार पर विकास कार्यों को लेकर अधिक दबाव- राज्य सरकार का फोकस है कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले लक्ष्य पूरा कर लिया जाए। इधर, अगले वित्तीय वर्ष के बजट के लिए भी माथापच्ची शुरू हो गई है। इस बार बजट का आकार बढ़कर तीन लाख करोड़ के पार होने की संभावना है। चुनावी वर्ष होने के कारण सरकार पर विकास कार्यों को लेकर अधिक दबाव है।

इन पर होंगे खर्च
ऊर्जा : 3500 करोड़, किसान कल्याण तथा कृषि विकास: 268 करोड़, स्वास्थ्य: 239 करोड़, नगरीय विकास एवं आवास : 1571 करोड़, जल संसाधन : 250 करोड़, लोक निर्माण कार्य: 1761 करोड़, ग्रामीण विकास : 1000 करोड़, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण: 101 करोड़, पंचायत : 1472 करोड़, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी: 102 करोड़, नर्मदा घाटी विकास : 2604 करोड़।