
Bharat Rice
जल्द ही भारत भारत चावल और भारत चने की दाल भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। फिलहाल, भारत आटा 27.50 पैसे प्रति किलो, भारत चने की दाल 60 रुपए प्रति किलो और भारत चावल 29 रुपए प्रति किलो उपलब्ध है।
फ्लोर मिलर्स भी करा रहे पंजीयन
भारत आटा नाम से बिकने वाला आटा फिलहाल नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नेफेड) बेच रहा है। मध्यप्रदेश के करीब 10 से 12 जिलों में इसकी सप्लाई हो रही है। भोपाल में इसकी बिक्री फिलहाल मोबाइल वैन से अलग-अलग कॉलोनियों, बाजारों या चौराहों पर हो रही हैं। फ्लोर मिलर्स भी इस आटे को बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। जबकि, भारत दाल प्रदेश के 20 से 25 जिलों में बेची जा रही है। भारत चावल मार्केट में 5 व 10 किलो के पैक में उपलब्ध है। नेफेड ने दिसंबर-जनवरी में प्रदेश में 6000 टन आटा बेचा। 2000 रिटेल आउटलेट, मदर डेयरी व सफल जैसे आउटलेट्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
भारत ब्रांड आटा प्रदेश के 10-12 जिलों में बेचा जा रहा है। भोपाल में 2-3 मोबाइल वैन से इसकी बिक्री हो रही है। रिलायंस के स्टोरों से भी इसकी खरीदी की जा सकती है। इसी तरह भारत दाल प्रदेश के 20 से 22 जिलों में बिक रही है। जल्द ही भारत चावल की बिक्री शुरू होगी।- अमित तनेजा, ट्रेड हेड, नेफेड
महंगाई पर काबू पाने के लिए सरकार सस्ता आटा लेकर आई है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। सप्लायर भी इसकी बिक्री की तैयारी में हैं।- सुनील अग्रवाल, अध्यक्ष, मप्र फ्लोर मिलर्स एसोसिएशन
कितनी रखी है कीमत
29 रुपए प्रति किलो भारत चावल
60 रुपए प्रति किलो भारत चने की दाल
27.50 रुपए प्रति किलो भारत आटा
Published on:
08 Feb 2024 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
