22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘थार’ मांगने वाला दूल्हा बोला- ‘शादी ही तय नहीं थी, बारात कैसे लाते…..’

Bhopal news: दूल्हे ने पत्रिका को बताया कि एक साल पहले ही वह शादी से इंकार कर चुका है। वाट्सएप पर इसकी चैटिंग भी रखी हुई है।

2 min read
Google source verification
marriage

marriage

Bhopal news: एमपी के भोपाल शहर में 'थार' गाड़ी नहीं मिलने पर बारात नहीं लाने के आरोप में फंसे दूल्हे ने अब पलटवार किया है। दूल्हे के परिजनों का आरोप है कि शादी तय ही नहीं हुई थी इसलिए बारात लाने का सवाल ही नहीं होता। इधर, पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर कोहेफिजा थाने में दहेज एक्ट में मामला दर्ज किया है। रविवार को पीड़िता के परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं।

राजगढ़ में रहने वाले राहुल चौहान पर भोपाल की लड़की ने आरोप लगाया कि वह अपनी बारात लेकर भोपाल इसलिए नहीं पहुंचा, क्योंकि 5 तोला सोना, 10 लाख नगद और थार गाड़ी की मांग पूरी नहीं की। इस मामले में भोपाल के कोहेफिजा थाने में राहुल चौहान सहित परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

एक साल पहले कर दिया था शादी से इनकार

पूरे मामले को लेकर राहुल ने पत्रिका को बताया कि एक साल पहले ही वह शादी से इंकार कर चुका है। वाट्सएप पर इसकी चैटिंग भी रखी हुई है। इतना ही नहीं शादी से इंकार करने के बाद हम लोगों ने किसी तरह की कोई बात उस परिवार से नहीं की। हां इतना जरूर है कि 11 फरवरी को वह लोग राजगढ़ आए थे। इस दौरान भी में घर पर नहीं था। क्योंकि मुझे शादी नहीं करनी थी। मैंने इस मामले में लड़की को पहले ही बोल दिया था।

ये भी पढ़ें: ‘थार’ दो तभी बारात लेकर आऊंगा…’ दुल्हन करती रही इंतजार, अब लेगी बदला !


ये है पूरा मामला

जानकारी के लिए बता दें कि कोहेफिजा पुलिस ने बताया था कि निकिता भिलाला पिता रामभरोसे भिलाला शारदा नगर गौतम नगर में रहती है। राजगढ़ निवासी राहुल चौहान पिता गोपाल चौहान से उसकी शादी तय हुई थी। 14 फरवरी को उसकी बारात आनी थी। दुल्हन निकिता का आरोप है कि ऐन वक्त पर दूल्हे ने थार गाड़ी की मांग रख दी। उसने कहा कि जब तक थार गाड़ी नहीं मिलेगी वह बारात लेकर नहीं आएगा।

तय समय के अनुसार बारात शाम 5 बजे आनी थी, पर रात 10 बजे तक बारात नहीं आई तो दुल्हन के परिजन परेशान हो गए। लड़की की मामी शारदा ठाकुर ने बताया कि साल 2023 में निकिता की सगाई छापेड़ा गांव, राजगढ़ निवासी जीएस चौहान के बेटे राहुल से तय हुई थी। जीएस चौहान पुलिस में इंस्पेक्टर हैं और बेटा व्यवसाय करता है।