Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतिथि शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, दिवाली पर मिलेगी 3 महीने की रुकी सैलरी

Diwali gift to guest teachers: मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों के लिए बहुत खुशी की बात है। अतिथि शिक्षकों का रुका हुआ वेतन जल्द मिलने वाला है। जानें पूरी खबर ..।

2 min read
Google source verification

Diwali gift to guest teachers:मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने प्रदेश के अतिथि शिक्षकों को दिवाली के अवसर पर बड़ा तोहफा दिया है। सरकार प्रदेश के शिक्षकों को उनकी रुकी हुई सैलरी दिवाली से पहले देने जा रही है। लंबे समय से रुका हुआ वेतन मिलने से न केवल उनके वित्तीय बोझ में कमी आएगी बल्कि उन्हें अपने परिवार के साथ दिवाली का त्योहार मनाने में भी मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री के इस फैसले से शिक्षकों की स्थिति में सुधार आएगा साथ ही शिक्षा व्यवस्था पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा। उम्मीद है कि इस तरह के कदम आगे भी उठाए जाएंगे ताकि शिक्षकों को समय पर उनका हक मिल सके।

तीन महीनों से रुकी है सैलरी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिवाली से पहले कर्मचारियों को सैलरी देने की घोषणा की थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। इससे प्रदेश के सभी कर्मचारियों को राहत मिली है। खासकर अतिथि शिक्षकों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्हें पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिला था। अब 28 अक्टूबर तक सैलरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे उनके मन में चल रहे सवालों का समाधान हो सकता है और दिवाली का त्योहार भी वे खुशी से मना पाएंगे।


ये भी पढ़ें: एमपी के इन 6 जिलों की जमीन चिह्नित, 11 हजार करोड़ का होगा निवेश


अतिथि शिक्षकों के लिए 211 करोड़ रुपये आवंटित

स्कूल शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अतिथि शिक्षकों को 211 करोड़ रुपये के मानदेय का भुगतान किया जाएगा। दिवाली से पहले वेतन का भुगतान करने का निर्णय विशेष रूप से सराहनीय है, क्योंकि यह शिक्षकों को त्योहार के समय आर्थिक सहायता प्रदान करेगा।

अतिथि शिक्षक कई बार कर चुके है आंदोलन

अतिथि शिक्षक रेगुलर करने और प्रमोशन की मांग कई बार कर चुके है। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें रेगुलर करने का वादा किया था । लेकिन एक साल बीत जाने के बावजूद सरकार ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

इसके विरोध में उन्होंने कई बार प्रदर्शन किए हैं, हाल ही में 2 अक्टूबर को भोपाल में एक बड़ा आंदोलन भी आयोजित किया गया। इस दौरान, उन्होंने अपने मैसेजे्स के जरिए सोशल मीडिया पर अपनी आवाज उठाई। उनकी मांग है कि सरकार उनके रेगुलर और प्रमोशन के वादे को पूरा करे।