3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरान के लिए थाने में घुस काटा बवाल, IG बोले- पुलिस से बदसलूकी करने वालों की ऐसी-तैसी कर दूंगा

गुना के कैंट पुलिस स्टेशन में घुस आरोपी के परिजनों ने काटा था बवाल, आईजी ने कहा- कानून हाथ में लेने वालों को छोडूंगा नहीं

2 min read
Google source verification
kent police station

kent police station


गुना. शनिवार की रात गुना जिले के कैंट थाने ( Kent police station ) से एक आरोपी युवक इमरान को छुड़ाने के लिए लोगों ने बवाल काटा था। अपहरण ( kidnapping ) के आरोपी इमरान के लिए महिलाएं थाने के अंदर घुस पुलिसवालों को धमका रही थीं। लेकिन बाद में थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों के साथ आकर हंगामा मचा रहे लोगों को वहां से खदेड़ दिया था। साथ ही घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आईजी ( Guna IG ) ने कहा कि पुलिस ( guna police ) से बदसलूकी करने वालों की ऐसी-तैसी कर दूंगा।

दरअसल, एक पुलिसकर्मी की बेटी का अपहरण इमरान नाम के युवक ने किया था। शनिवार के दिन गुना पुलिस ने युवक के साथ उस लड़की को बरामद किया। जैसे ही लड़की ने आरोपी युवक के खिलाफ गवाही दी, वैसे ही उसके परिजन उसे छुड़ाने के लिए सैकड़ों की संख्या में थाने पहुंच गए। जब आरोपी के परिजन ऐसा करने में नाकामयाब हुए तो थाने में मौजूद सब इंस्पेक्टर को मारने की धमकी देते हुए बहसलूकी की।

इसे भी पढ़ें: आरोपी को छुड़ाने के लिए थाना पहुंचे परिजन , दरोगा को जान से मारने की दी धमकी

पुलिस पर लगा दिए आरोप
वहीं, जब मामला फंसने लगा तो आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर ही मनगढ़ंत आरोप लगा दिए। परिजनों ने कहा कि एसआई ने महिलाओं के साथ मारपीट की है। जबकि वहां ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। वहीं, स्टॉफ कम होने की वजह से पुलिस चुपचाप हंगामा देखती रही।

इसे भी पढ़ें: रहवासियों को नहीं मिल रहा पीने का पानी, शिकायत करने थाने पहुंचे विधायक, देखें वीडियो

टीआई ने आकर खदेड़ा
घटना की जानकारी जैसे ही थाने के टीआई मदन मोहन मालवीय को मिली, वो पुलिसकर्मियों के लेकर तुरंत थाने पहुंच गए। इसके बाद हंगामा कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ा। साथ ही महिलाओं को भी थाने से बाहर किया।

ऐसी-तैसी कर दूंगा
ग्वालियर रेंज के आईजी राजा बाबू सिंह ने इस घटना को पहले तो छोटा बताया। फिर उन्होंने कहा कि पुलिस से जो भी अभ्रदता करेगा, उसे छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि जो भी कानून को हाथ में लेगा और पुलिस से बदसलूकी करने वालों की ऐसी-तैसी कर दूंगा।

क्या है मामला
दरअसल, गुना में ही पदस्थ एक पुलिस कर्मी की बेटी का एक विशेष समुदाय का युवा अपहरण करके ले गया था। कैंट पुलिस थाने नेबीते रोज आरोपी युवक से पीड़ित लड़की को बरामद कर लिया। थाने में लड़की ने आरोपी युवक के खिलाफ गवाही देते हुए आपबीती सुनाई। युवक इमरान पर पहले से ही अपहरण का मामला दर्ज है।