
हाजियों का पहला जत्था मदीना से पहुंचा भोपाल, अपनों को देखकर हर कोई हुआ भावुक, VIDEO
मुकद्दस सफर हज पूरा करने के बाद अब हाजियों के लौटने का सिलसिला शुरु हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह सऊदी अरब के मदीना शहर से पहली फ्लाइट के राजाभोज एयरपोर्ट पर लैंड हुई। हाजियों का इंजजार उनके रिश्तेदार घंटों पहले से राजाभोज एयरपोर्ट पर करते नजर आए। अकसर परिजन और हाजी एयरपोर्ट से बाहर निकलकर एक दूसरे को देखते ही भावुक होते नजर आए। अपने हाजी को एक महीने बाद देखने की खुशी का नजारा बेहद अद्भुत था।
आपको बता दें कि, भोपाल पहुंची पही फ्लाइट में 161 हाजी मदीना से अपने वतन वापस लौटे हैं। भोपाल के लिए हाजियों की वापसी का सिलसिला 31 अगस्त तक जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश के अलग अलग इलाकों में रहने वाले करीब 2300 से अधिक हाजी अपने घर लौटेंगे।
राजाभोज एयपोर्ट पहुंचा हाजियों का पहला जत्था
मदीना से हज उड़ान भोपाल के राजाभोज विमानतल पर मंगलवार की सुबह पहुंची। इसे लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सोमवार से ही इंतेजाम शुरु कर दिए थे। राजाभोज एयरपोर्ट पर इस संबंध में समीक्षा बैठक भी हुई। इसमें प्रशासन, हज कमेटी पदाधिकारी और एयरपोर्ट अधिकारी शामिल थे। यात्रियों को पवित्र जल जमजम साथ लाने पर पाबंदी है। इसकी केन अलग से आई हैं। इनका वितरण एयरपोर्ट पर हज कमेटी की निगरानी में किया गया।
एयरपोर्ट पर दिया गया पवित्र जल जमजम
हाजियों को जमजम एयरपोर्ट पर ही देने की व्यवस्था की गई है। प्रभारी सीइओ मसूद अख्तर ने बताया कि, एयरलाइंस द्वारा एकसाथ जमजम एयरपोर्ट पर लाया गया है। एयरपोर्ट अथारिटी की निगरानी में रखे गए इन जमजम कैन को हज कमेटी द्वारा हाजियों की वापसी पर वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि, सफर के दौरान होने वाली परेशानियों से बचाने के लिए हाजियों को अपने लगेज में जमजम लाने पर पाबंदी लगाई गई है।
Published on:
18 Jul 2023 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
