29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हलछठ शुक्रवार को, बेटों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखेंगी महिलाएं

बलराम जयंती भी मनाई जाएगी, शहर में निकलेगी शोभायात्रा, बाजारों में लगी दुकानें

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhopal Online

Sep 03, 2015

halchath

halchath

भोपाल।
राजधानी समेत देशभर में शुक्रवार को हलछठ का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं अपने पुत्रों के स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए व्रत रख कर पूजा अर्चना करेंगी। इस दिन को बलराम जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। हल और भगवान बलराम की विशेष पूजा अर्चना होती है। हलछठ को देखते हुए भोपाल में कई जगह पूजा सामग्री की दुकानें लगाई गईं हैं। गुरुवार को इन दुकानों में भीड़ भी देखी गई।


इसलिए मनाते हैं

हलछठ पर किसान हल की पूजा करते हैं। मान्यता अनुसार इस दिन हल से उत्पन्न वस्तुओं का सेवन नहीं किया जाता है।


ऐसे होती है पूजा

हलछठ पर महिलाएं बेर, पलाश के पत्ते सहित सात प्रकार की वनस्पतियों के पुंज बनाकर मंडप सजाएगी और सात प्रकार के अनाज, सुहाग की सामग्री रखकर शिव पार्वती और भगवान बलदेव की पूजा अर्चना करेगी और अपने पुत्र के आयुष्य और आरोग्य के लिए कामना करेगी।


यहां मिल रही पूजा सामग्री

हलछठ के पूर्व बाजारों में पूजन सामग्री की दुकानों पर खरीदारी करने के लिए भारी भीड़ रही। न्यू मार्केट, दस नंबर सहित अनेक स्थानों पर पलाश के पत्ते, डलिया, काश सहित वनस्पतियों की खरीदारी का सिलसिला चलता रहा।

ये भी पढ़ें

image